सहारा इंडिया जमाकर्ता प्रत्येक दिन कर रहे हंगामा
Chakradharpur,13 Dec: सहारा इंडिया बैंक शाखा में इन दिनों जमाकर्ताओं का हर दिन हुजूम लग रहा है. जमा अवधि पूरा हो जाने के पश्चात भी उन्हें परिपक्व राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. डेढ़-दो साल पहले पूरी हुई जमा राशि की अवधि के बाद भी भुगतान नहीं हो रहा है. हर दिन बैंक शाखा में दर्जनों लोग पहुंच कर हंगामा मचा रहे हैं. चक्रधरपुर शाखा में करीब डेढ़ साल से राशि का भुगतान बंद है. गिने चुने लोगों को ही भुगतान हो रहा है करीब 6 हजार जमाकर्ताओं का टर्म पुरा हो चुका है जिन्हें तकरीबन 18 करोड़ रूपये राशि का भुगतान किया जाना है. लेकिन किसी भी जमाकर्ता को राशि नहीं दी जा रही है जिससे ग्राहक परेशान हैं. उन्हें अपनी राशि की फिक्र सता रही है. शाखा प्रबंधक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि केवल चक्रधरपुर नहीं बल्कि भारत में सहारा इंडिया परिवार में यही स्थिति है. इसका मुख्य कारण यह है कि सहारा इंडिया परिवार की ओर से चलाई जा रही बचत योजनाओं पर सेकुरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने अपना शिकंजा कस दिया है जिस कारण सहारा इंडिया कंपनी इस समय निवेशकों का पैसा न लौटाने के गंभीर संकट से जूझ रही है. इस कंपनी तथा सहारा प्रमुख सुब्रत राय सहारा पर सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है.
शाखा प्रबंधक के अनुसार सहारा और सेबी के विवाद में सबसे अधिक परेशान हमारे ग्राहक हो रहे हैं. जबतक सेबी व सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई रोक नहीं हटाई जाती है, तब तक ग्राहकों के जमा पैसे लौटाने में दिक्कत हो रही है.
कोर्ट के निर्देश पर 24 हजार करोड़ की राशि भी किस्तों में जमा कर दी गई है. सेबी को सहारा रियल स्टेट, हाउसिंग लिमिटेड आदि के कागजात की जांच करनी है. राशि जमा होने के बाद जांच की जानी थी, लेकिन अब तक सेबी ने कागजात की जांच नहीं की है. कागजात जांच होने के पश्चात सभी तरह के विवाद खत्म हो जाएंगे और जमाकर्ताओं की राशि का भी भुगतान कर दिया जाएगा. शाखा प्रबंधक श्री सिंह के मुताबिक सहारा परिवार के पास परिसंपति की कमी नहीं है. ग्राहकों को धैर्य से काम लोना होगा. किसी एक ग्राहक का भी पैसा नहीं डूबेगा. सभी की राशि विलंबित ब्याज के साथ लौटायी जायेंगी। उन्होंने कहा कि कुछ जमाकर्ताओं को अभिकर्ता अपने स्तर से राशि का भुगतान जरूर कर रहे हैं. शेष का हम क्रमबद्ध आवेदन जमा ले रहे हैं, फिर क्लीयरेंस आते ही सबों को क्रमबद्ध ढंग से राशि का भुगतान कर दिया जाएगा.