जेएनएसी मंदिरों से निकलने वाली पूजन सामग्री से जैविक खाद तैयार करेगी,जैविक खाद का फिर किया जाएगा फूल पत्ति उगाने में उपयोग

जमशेदपुर, 13 दिसम्बर (रिपोर्टर): जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, जेएनएसी ने शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए नई पहल शुरू कर दी है जिसमे तहत अब मंदिरों से जो भी पूजन सामग्री जैसे फूल पत्ति जमा होगी उसके इधर-उधर फेंकनें, नदियों में विसर्जन करने के बदले जमा करेगी उसके बाद उसका जैविक खाद तैयार कर उसका फिर से फूल पत्तियों के उगाने में उपयोग किया जाएगा. इससे शहर को और अधिक स्वच्छ बनाने में साथ ही शहर की नदियों को स्वच्छ बनाए रखने में मदद मिलेगी. शहर की दो प्रमुख नदियों स्वर्णरेखा व खरकाई नदी में देखा जाता है कि पर्व त्योहार के दिनों में शहर के लोग पूजन सामग्री जैसे फूल पत्तियों का विसर्जन कर देते हैं. उनका माना होता है कि पूजा पाठ की सामग्री को नदियों में विसर्जन करने से पुण्य मिलता है. धार्मिक मान्यता के तहत ऐसा किया जाता है. वहीं जेएनएसी ने नदियों को स्वच्छ रखने बनाए रखने व शहर के मंदिरों में जमा होने वाले पूजन सामग्री को जमा करेगी जिसका जैविक खाद तैयार किया जाएगा. जेएनएसी इस काम के लिए कार्यालय के परिसर में ही अधिष्ठापन कंपोस्ट मशीन लगायी जिससे मंदिरों में जमा फूल पत्तियों को रिसाइक्लिंग कर उसका जैविक खाद तैयार करेगी. इस खाद का प्रयोग लोगों को घर के बाग बगीचे में फूल पौधे में देने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. जेएनएसी इसके लिए अलग से एक वाहन भी तैयार करेगी जो दिनभर मंदिरों में जमा होने वाले पूजन सामग्री को जमा करने का काम करेगी. बताया जाता है जेएनएसी ने कंपोस्ट मशीन की खरीददारी भी कर ली है जिसे कार्यालय परिसर में जल्द लगाया जाएगा. जेएनएसी विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने शहरवासियों से यह अपील की है कि वे घरों निकलने वाले पूजन सामग्री को नदियों में विसर्जन करने के बजाय उन्हें उपलब्ध करायें जिससे शहर और नदियों को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग मिलेगा.

Share this News...