योगी की होगी वापसी, जाने बाकी के 4 राज्यों में किसकी बनेगी सरकार

नई दिल्‍ली
अगले साल 5 राज्‍यों में विधानसभा चुनाव हैं। इन्‍हें लेकर एबीपी न्‍यूज-सीवोटर ने सर्वे क‍िया है। इसमें बीजेपी के लिए बड़ी खुशखबरी है। सर्वे की मानें तो उत्‍तर प्रदेश में योगी आदित्‍यनाथ सरकार वापसी कर रही है। उत्‍तराखंड, गोवा और मणिपुर में भी बीजेपी सरकार बनाने में सफल होगी। हालांकि, सिर्फ पंजाब एकमात्र राज्‍य है जहां बीजेपी के बजाय कोई दूसरा दल सरकार बना सकता है। इसमें भी कांग्रेस के लिए बुरी खबर है। आसार हैं कि बॉर्डर स्‍टेट में कोई भी बहुमत हासिल नहीं कर सकेगा। इस राज्‍य में आम आदमी पार्टी (AAP) के पास सत्‍ता की चाबी होगी।
यह सर्वे दिसंबर के पहले हफ्ते में हुआ है। अगले साल जिन पांच राज्‍यों में चुनाव होने हैं, उनमें पंजाब को छोड़ बाकी सभी में बीजेपी की सरकार है। ऐसे में उसे एंटी इंकम्‍बेंसी का भी सामना करना होगा।
यूपी में बीजेपी को 212-224 सीट
उत्‍तर प्रदेश में योगी आद‍ित्‍यनाथ को समाजवादी पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव से कड़ी टक्‍कर मिलने की उम्‍मीद है। ओपिनियन पोल का अनुमान है क‍ि बीजेपी 403 सीटों में 212-224 जीत सकती है। उसका वोट शेयर 40.4 फीसदी रह सकता है। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी 325 सीटें जीतकर सत्‍ता में आई थी। तब उसका वोट शेयर 41.4 फीसदी रहा था।
पंजाब में आप को 50-56 सीट
सर्वे के अनुसार, AAP को 50-56 सीटें मिलने की उम्मीद है। इसमें कांग्रेस 39-45 सीटों के बीच दूसरे स्थान पर रह सकती है। पंजाब में एक पार्टी को सरकार बनाने के लिए कम से कम 59 सीटें जीतने की जरूरत है। प्रदेश में कुल 117 विधानसभा सीटें हैं। प्रतिक्रिया देने वाले लोगों (23.7 प्रतिशत) ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को अपने पसंदीदा मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में चुना है। सर्वे कहा गया है कि भाजपा को 0-3 सीटें मिलेंगी। वह कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकती है।
उत्‍तराखंड में बीजेपी को मिलेंगी 33-39 सीट
सर्वे के मुताबिक, उत्‍तराखंड की 70 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी को 33-39 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, कांग्रेस को 29-35 सीटें मिलने की उम्मीद है। वोट शेयर के मामले में बीजेपी को 39.8 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं। जबकि कांग्रेस का वोट शेयर 35.7 फीसदी के करीब रह सकता है।
गोवा में बीजेपी को 17-21 सीट मिलने के आसार
सर्वे से पता चलता है कि गोवा में बीजेपी कम अंतर से सत्ता बरकरार रख पाएगी। उसके 17-21 सीट पाने की उम्‍मीद है। वहीं, उसका वोट शेयर 30 फीसदी रह सकता है। मौजूदा सीएम प्रमोद सावंत सबसे पसंदीदा उम्मीदवार बनकर उभरे हैं। गोवा में कुल 40 विधानसभा सीटें हैं। 2017 में अपने पहले चुनाव में पूरी तरह से हारने के बाद AAP 5-9 सीटें जीतकर अपना खाता खोल सकती है। कांग्रेस को तीसरा स्थान मिल सकता है।
मणिपुर में बीजेपी को 29-33 सीट मिलने की उम्‍मीद
मणिपुर में बीजेपी को कांग्रेस से कड़ी चुनौती मिल सकती है। सर्वे के मुताबिक, 60 सदस्यीय मणिपुर विधानसभा में बीजेपी को 29-33, कांग्रेस को 23-27 और नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) को 2-6 सीटें मिलने की संभावना है।

Share this News...