चांडिल BSIL: नहीं सलट पाया वनराज का मसला, वार्ता निष्फल

सप्तभर बाद भी बीएसआईएल कंपनी मामले का नहीं हुआ समाधान, प्रबंधन व रैयतदारों की वार्ता विफल

Chandil,11 Dec: बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड BSIL कंपनी का वनराज स्टील द्वारा संचालन अभी तक शुरू नही हो पाया । रैयतदारों और कंपनी के बीच सामंजस्य स्थापित नहीं होने के कारण सप्ताहभर से आंदोलन चल रहा हैं। बीएसआईएल कंपनी को अपनी जमीन देने वाले रैयतदारों व प्रभावित गांवों के लोगों द्वारा पंच ग्राम विस्थापित एवं प्रभावित समिति के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। रैयतदार कंपनी गेट के समक्ष टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। शनिवार को बीएसआईएल कंपनी प्रबंधन ने आंदोलनरत रैयतदारों के साथ वार्ता कर मसले को सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन वार्ता विफल रही। बीएसआईएल प्रबंधन के आरके शर्मा ने रैयतदारों से कहा कि अब बीएसआईएल कंपनी को आधुनिक पावर कंपनी की इकाई वनराज स्टील द्वारा संचालन किया जाएगा और वनराज स्टील ही मजदूरों की बहाली करेगा। आरके शर्मा ने कहा कि अब कंपनी की बागडोर वनराज स्टील को दे दी गई हैं। पर, आंदोलनरत रैयतदारों व ग्रामीणों ने बीएसआईएल प्रबंधन की बातों को मानने से इंकार कर दिया और अपनी मांगों पर अडिग रहे। पंचग्राम विस्थापित एवं प्रभावित समिति के अध्यक्ष आशुतोष बेसरा ने वार्ता के दौरान कहा कि हमलोगों ने वनराज स्टील को जमीन नहीं दी है, हमने बीएसआईएल को जमीन दी है। इसलिए बीएसआईएल कंपनी के माध्यम से ही सभी मामलों का निपटारा हो। बीएसआईएल कंपनी ने 2013 में प्लांट बंद करने के बाद सभी कामगारों को नोटिस भेजा था तो अब प्लांट चालू होने पर भी नियमत सभी पुराने कामगारों को नोटिस भेजा जाना चाहिए। आशुतोष बेसरा ने कहा कि हमलोग भी कंपनी चालू होने के पक्ष में खड़े हैं लेकिन अपना अधिकार नहीं छोड़ेंगे, हमारा अधिकार मिले तो कंपनी चालू होने में कोई परेशानी नहीं होगी।

Share this News...