CKP:केरा और आसपास माओवादियों की बड़े पैमाने पर पोस्टरबाजी, बदलना पड़ा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम स्थल

Chakradharpur,9 Dec:पश्चिम सिंहभूम में एक बार फिर से माओवादियों ने पोस्टरबाजी कर सुरक्षाबलों को चुनौती दी और सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को प्रभावित करने की कोशिश की . भरनिया पंचायत भवन में एक सप्ताह पहले माओवादियों ने पोस्टरबाजी की थी। नतीजा यह हुआ कि प्रशासन को कार्यक्रम स्थल बदलना पड़ा। स्थल में बदलाव करते हुए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन आज गुरूवार को गुंजा के मध्य विद्यालय डुकरी में किया गया.
माओवादियों ने चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत केरा पंचायत और उसके आसपास के गाँव को बीती रात लाल स्याही से लिखे पोस्टर से पाट दिया। लाल कपडे में लिखा गया बैनर भी टांग दिया था। माओवादियों ने विशेषकर केरा के हाट बाज़ार में पोस्टरबाजी की. केरा गाँव के अलावे, बांझीकुसुम, ठेसापीढ़, केरा मंदिर जाने वाली सड़क, निश्चिन्तपुर, केरा प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन, मंडलसाई सहित अन्य इलाकों में बड़े पैमाने पर पोस्टरबाजी की थी। इस पोस्टरबाजी से इलाके में खौफ समा गया है और सन्नाटा देखने को मिल रहा है. इन पोस्टरों में आम ग्रामीणों को पोस्टर को नहीं हटाने की चेतावनी दी गयी थी।
पोस्टर के माध्यम से पीएलजीए के दो दशक पूरे होने पर बड़े पैमाने में संगठन में भर्ती प्रक्रिया चलाने और नक्सल विरोधी अभियान के खिलाफ अपना क्रांतिकारी अभियान तेज करने की बात लिखी थी. हाल के दिनों में नक्सलियों के विरुद्ध सुरक्षाबलों ने अभियान तेज किया है जिससे नक्सलियों के नेता या तो सरेंडर कर रहे हैं या फिर गिरफ्तार किए जा रहे हैं. नक्सलियों पर लगातार बढ़ती सुरक्षा बलों की दबिश से परेशान माओवादी लगातार इलाके में पोस्टरबाजी कर अपनी उपस्थिति दर्ज कर खौफ कायम रखना चाह रहे हैं.पुलिस ने पोस्टर-बैनर को जब्त कर लिया ।

Share this News...