बोकारो स्टील प्लांट में दुर्घटना, एक कर्मी की मौत

आर एम एस पी प्लांट के टिप्पलर नंबर 3 में बैगन बदलने के दौरान हादसा

Bokaro,9 Dec: बोकारो स्टील प्लांट BSP के रॉ मैटेरियल हैंडलिंग प्लांट के टिपलर नंबर 3 में गुरुवार को हुई एक दुर्घटना में सेल कर्मी लालजी रजवार की दर्दनाक मौत हो गई ।बोकारो स्टील प्रबंधन ने मृतक के आश्रित को नियोजन का ऑफर लेटर प्रदान कर मामले की तहकीकात प्रारंभ कर दी है। बोकारो स्टील प्लांट मे लगातार हो रही दुर्घटना पर सब आश्चर्यचकित हैं।पिछले 3 माह से प्लांट के अंदर लगातार दुर्घटनाएं हो रही है ।इनमें तीन लोगों की मौत हो गई एवं तीन लोग अपाहिज हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार रॉ मैटेरियल हैंडलिंग प्लांट में ट्रिपलर नंबर 3 के निकट सीनियर ऑपरेटिव लालजी रजवार बैगन बदलने के क्रम में दुर्घटना हुई जिसके कारण उनकी मौत हो गई ।टेबल पर उन्हें मृत पाया गया ।तत्काल इस बात की जानकारी उनके सहयोगियों ने अधिकारियों को दी तथा उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।प्रबंधन ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है तथा मृतक के आश्रित को नियुक्ति के लिए ऑफर लेटर प्रदान कर दिया है। विभिन्न श्रमिक संगठनों ने घटना को दुखद बताते हुए मामले की जांच कर दोषी अधिकारियों को दंडित करने की मांग की है

Share this News...