तेजस्वी यादव-रेचल के साथ परिणय सूत्र में बंध गए ,ईसाई धर्म से है लालू की बहू

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव-रेचल के साथ परिणय सूत्र में बंध गए। गुरुवार को दिल्ली के साकेत स्थित मीसा भारती के सैनिक फार्म हाउस पर समारोह संपन्न हुआ। पहले दोनों की सगाई हुई। उसके बाद परिवार के समक्ष तेजस्वी-रेचल ने अग्नि के सात फेरे लिए। कार्यक्रम में पिता लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी, बहन मीसा भारती, भाई तेजप्रताप यादव और UP के पूर्व CM अखिलेश यादव भी पत्नी डिंपल के साथ शामिल हुए।
कार्यक्रम की तस्वीर जारी हो चुकी है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक समारोह सैनिक फार्म में हुआ और इसमें उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल, राज्यसभा सांसद मीसा भारती और अन्य शीर्ष नेताओं ने हिस्सा लिया. जोड़े ने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में सगाई कर ली. वे एक-दूसरे को सात साल से अधिक समय से जानते हैं.
तेजस्वी यादव और उनकी होने वाली दुल्हन रेचल की दोस्ती 7 साल पुरानी है। वह चंडीगढ़ के व्यवसायी की बेटी हैं और हरियाणा की रहने वाली हैं।
लालू ने करीबियों को भी शादी का नहीं दिया है न्योता
शादी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कहा तो यहां तक जा रहा है कि लालू यादव खुद इस शादी के लिए तैयार नहीं थे। शायद इसी वजह से उन्होंने अपने कई करीबियों को भी शादी में शरीक होने का न्योता नहीं दिया। शादी इतनी गोपनीय तरीके से हो रही है कि बुधवार तक किसी को शादी की खबर तक नहीं थी।
तेजस्वी और उनकी प्रेमिका की बचपन की है दोस्ती
तेजस्वी यादव और उनकी प्रेमिका की दोस्ती बचपन की है। दोनों साथ में DPS, आरके पुरम में पढ़ते थे। वहीं, 2014 से करीब आ गए थे। दोस्ती प्यार में बदली और आज शादी हो रही है। तेजस्वी लालू-राबड़ी के सबसे छोटे संतान हैं। इसलिए दुलारे भी हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें माता-पिता को शादी के लिए मनाने में काफी समय लग गया। हालांकि, अब सब ठीक है। लालू का पूरा परिवार इस समारोह के लिए दिल्ली पहुंच चुका है
सगाई के इस कार्यक्रम की डेकोरशन नीले और गुलाबी रंग से की गई थी. मेन गेट को गुलाबी और सफेद फूलों से सजाया गया था. अंदर, फूलों से सजा एक स्टेज बनाया गया था. डिनर के लिए शाही बुफे का इंतजाम किया गया था. सगाई समारोह को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे. कार्यक्रम स्थल के बाहर कई बाउंसर तैनात होने से सभी गेटों पर कड़ी चेकिंग चल रही थी और सभी वाहनों की डिटेल नोट की जा रही थी. किसी भी मीडियाकर्मी को कार्यक्रम स्थल में प्रवेश नहीं करने दिया गया.

Share this News...