विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की रस्में पूरी

विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की रस्में सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट में पूरी हो गई हैं। मर्दाना महल के पास दोनों के फेरे हुए। शादी में परिवार के लोग और कुछ खास मेहमान ही शामिल हुए। दोपहर 12 बजे से राजपूताना ठाठ के साथ शादी की रस्में शुरू हुई थीं।
विंटेज कार में फोर्ट के अंदर ही बारात निकाली गई। इसके बाद विक्की कौशल ने घोड़ी पर चढ़कर तोरण मारा। दोपहर करीब 3.30 बजे फेरे और विवाह की दूसरी रस्में शुरू हुई। शाम को करीब 5.15 बजे रस्में पूरी हुईं। फेरों के बाद विक्की और कटरीना ने अपने परिवार के बड़ों का आशीर्वाद लिया।
शाम 4 बजे एक्टर अर्जुन कपूर भी चौथ का बरवाड़ा स्थित होटल पहुंचे और शादी में शरीक हुए। वहीं, एक्टर अक्षय कुमार, सारा अली खान और आलिया भट्ट देर शाम पहुंचेंगे।
अर्जुन कपूर पहुंचे होटल सिक्स सेंसेस
शादी में शामिल होने के लिए एक्टर अर्जुन कपूर होटल सिक्स सेंसेस फोर्ट पहुंचे हैं। अर्जुन होटल के बाहर अपनी कार में बैठे स्पॉट हुए हैं।
सिक्योरिटी के चलते फोर्ट को काले कपड़े से ढंका गया
विक्की बारात लेकर कटरीना के घर रानी पद्मावती महल के सामने पहुंच गए हैं। वहीं दूसरी और सिक्योरिटी गार्ड महल और खिड़कियों को काले कपड़े से कवर कर रहे हैं, जिससे कोई भी दूल्हा और दुल्हन के फोटो, वीडियो कैप्चर न कर सके।

मर्दाना महल के सामने होंगे फेरे
सिक्स सेंसेस फोर्ट के मर्दाना महल के सामने ओपन गार्डन में विक्की-कटरीना सात फेरे लेंगे। यहां पर उनके लिए मंडप सजाया गया है। रात को रिसेप्शन पूलसाइड में होगा और आफ्टर पार्टी का कार्यक्रम बॉलरूम में किया गया है।

बुधवार को हुई हल्दी सेरेमनी और संगीत
बुधवार को सुबह 11 बजे विक्की-कटरीना की हल्दी सेरेमनी हुई। हल्दी सेरेमनी के लिए दोनों ने पीले कपड़े पहने थे। इसके बाद होटल में दिन भर कोई हलचल नहीं रही। मेहमानों का आना-जाना भी ज्यादा नहीं हुआ। शाम 7 बजे होटल सिक्स सेंसेस में फिर शादी का सेलिब्रेशन संगीत के साथ शुरू हुआ। पूरे फोर्ट को रोशनी से सजाया गया।

दिनभर वायरल होता रहा शादी का कार्ड
शादी में नो फोन पॉलिसी के बीच सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल हो रहा है। ऐसे में अब विक्की-कटरीना के नाम के एक वेडिंग कार्ड की फोटो वायरल हो रही है। इस कार्ड को कटरीना कैफ के एक फैन पेज ने शेयर किया है।

Share this News...