जानलेवा हमले का शिकार भाजयुमो महामंत्री ने TMH में दम तोड़ा

Jamshedpur,9 Dec: गंभीर जानलेवा हमले के शिकार भाजयुमो ज़िला महामंत्री सूरज कुमार को TMH में चिकित्सक नहीं बचा सके ।आज सुबह लगभग साढ़े 8 बजे उसने दम तोड़ दिए। परसो रात उस पर यह हमला हुआ था और उसकी हालत अत्यंत गंभीर थी। इस कांड में 3 हमलावर जेल गए हैं ।अभियुक्तों में कृष्णापुरी हरहरगुट्टू निवासी सोनू सिंह ,हरहरगुट्टू बागबेड़ा निवासी कमल शर्मा उर्फ गोलू शर्मा और एक नाबालिग है जिसको रिमांड होम भेजा गया है ।पुलिस ने छापामारी कर घटना में प्रयुक्त खून से सना चापङ, खून लगी भुजाली ,एक थैला में रखा हुआ दो बङा चाकू और दो मोटरसाइकिल डिस्कवर संख्या jh05bc5838 और jh05bw 8534 बरामद की है . टीम में थाना प्रभारी कौशलेंद्र कुमार झा दरोगा हर्षवर्धन कुमार सिंह सकल देव महोत्सव कुंदन कुमार रवानी संजय कुमार और जनार्दन रावत शामिल थे।
मृतक के पिता विजय कुमार और उसके परिवार के सदस्य सगे संबंधी शुभचिंतक भी टीएमएच पहुंच गए हैं . टीएमएच की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. थाना प्रभारी केके झा दल बल के साथ पहुंचे हुए हैं . घर के आस-पास लोगों का तांता लग गया है.हर कोई शोक व्यक्त कर रहा है । 12 दिसंबर को मृतक की बहन की शादी है। घर में शोक का माहौल है

Share this News...