Jamshedpur,8 Dec: भारतीय जनता युवा मोर्चा जमशेदपुर महानगर के जिला महामंत्री सूरज कुमार पर अपराधियो ने कल देर रात बागबेड़ा में जानलेवा हमला किया। उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है । खबर है तलवार- भुजाली से उनपर हमला हुआ है। TMH में वे जीवन – मरण के बीच जूझ रहे हैं। पुलिस ने कथित हमलावर के पिता को उठाकर हमलावर को समर्पण के लिये दवाब बनाया है, लेकिन इस तरह खुलेआम खून खराबे के दुस्साहस से लोगों में भय के साथ कानून पालन कराने वालों के प्रति असंतोष पैदा हो रहा है। पूर्व विधायक कुणाल सारंगी ने मुख्यमंत्री , DGP आदि से गिरती विधि व्यवस्था को काबू में करने के लिए कठोर कदम उठाने और लगातार अपराधियों से पिछड़ रहे प्रशासन में ईमानदार बदलाव करने की मांग की है।। श्री सारंगी ने कहा कि 48 घंटे में अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो वे जमशेदपुर ssp कार्यालय के समक्ष अनशन पर बैठ जाएंगे।
बताया जाता है बागबेङा हरहरगुट्टू तालाब के पास बीती रात सरेआम माफी मंगवाने की खुन्नस में अमरपाल सिंह के बेटे सोनू सिंह और चार साथियों ने मिलकर पत्रकार विजय कुमार सिंह के बेटे सूरज कुमार (भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री) पर भुजाली और चापङ से घातक हमला कर उसे अधमरा कर दिया। नाजुक स्थिति में सूरज कुमार का इलाज टीएमएच आईसीयू में चल रहा है। बताया जाता है कि कुछ माह पहले बस्ती में ही सोनू सिंह का स्थानीय बस्ती के लोगों के साथ विवाद हो गया था जिसको लेकर मारपीट की घटना भी हुई थी ।मामला बढ़ गया था सोनू सिंह और सूरज कुमार दोनों पड़ोस में रहते हैं। विवाद बढ़ने की जानकारी जब भाजपा नेता सूरज सिंह को मिली तो उसने अपने स्तर पर सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने में भूमिका निभाई थी। सरेआम लोगों के बीच सोनू सिंह से सार्वजनिक माफी मंगवाई गई थी जिसके कारण सोनू सिंह भीतर ही भीतर सुलग रहा था और मन ही मन में बदले की भावना लेकर घूम रहा था। बीती रात योजना के अनुसार सूरज कुमार अपने किसी मित्र की बहन की शादी में गया हुआ था। रात में शादी समारोह से अपने दोपहिया वाहन से अपने घर लौट रहा था । हरहरगुटु तालाब के पास साथियों के साथ घात लगाए बैठे सोनू सिंह ने उसे घेर लिया और गाली गलौज करते हुए धक्का-मुक्की की। इसी बीच घातक हथियार से लगातार कई वार कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया ।लहूलुहान होने के बाद अपनी तरफ से यह समझ कर कि मौत हो चुकी है , चार की संख्या में मौजूद हमलावर घटनास्थल से भाग गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची और जख्मी सूरज को टीएमएच में भर्ती कराया गया। पुलिस ने सोनू के पिता अमरपाल सिंह और पूर्व में जिनके साथ विवाद हुआ था उनके परिजनों को थाना में लाकर रखा हुआ है। उनसे पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में सूरज के पिता के बयान पर थाना में सोनू सिंह और अन्य के खिलाफ जान मारने की नीयत से हमला करना और रुपए लूट लेने का मामला दर्ज कराया गया है।जख्मी सूरज की बहन की12 दिसंबर को को शादी है। घर में इस घटना के बाद सभी गमगीन हैं। टीएमएच में सूरज की स्थिति की जानकारी लेने के लिए भाजपा नेता समेत पंचायत के मुखिया और अनेक लोग पहुंचे रहे हैं। थाना प्रभारी का कहना है हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। सोनू सिंह फरार हो गया है लेकिन पिता को हिरासत में लेने से जैसी कि सूचना मिल रही है वह कभी भी समर्पण कर सकता है।