चुनाव आयोग ने देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री को हटाने का दिया आदेश, चुनाव से संबंधित किसी तरह के कार्य में नहीं लगाया जायेगा

गोड्डा सांसद के खिलाफ FIR मामले में माना दोषी

: भारत के चुनाव आयोग ने देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री को पद से हटाने का आदेश दिया है. आयोग ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर 15 दिनों के अंदर आरोप पत्र गठित करते हुए डीसी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है. साथ ही कहा है कि आयोग की सहमति के बिना श्री भजयंत्री को भविष्य में चुनाव से संबंधित किसी तरह के कार्य में नहीं लगाया जायेगा. चुनाव आयोग ने मंजूनाथ भजंत्री को गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दूबे पर एक ही दिन में पांच थानों में FIR दर्ज कराने के मामले में दोषी माना है.
चुनाव आयोग ने कार्रवाई का दिया आदेश
पूर्व में आयोग ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए श्री भजयंत्री से पूछा था कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में गोड्डा सांसद पर 6 महीने की देरी से क्यों FIR दर्ज कराया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी को किस आधार पर केस दर्ज कराने का निर्देश दिया गया था.
चुनाव आयोग ने यह भी पूछा था कि जिन क्षेत्रों में आचार संहिता लागू नहीं थी, उस क्षेत्र के थानों में किस परिस्थिति में मामला दर्ज कराया गया. FIR दर्ज कराने की सूचना आयोग को क्यों नहीं दी गयी. श्री भजयंत्री द्वारा भेजे गये जवाब को असंतोषजनक मानते हुए उन पर कार्रवाई का आदेश दिया गया है.

Share this News...