कैटरीना कैफ एक्टर विक्की कौशल के साथ अपनी शादी के लिए जयपुर रवाना हो गई हैं. उन्हें एयरपोर्ट पर उनकी मां के साथ स्पॉट किया गया. कैटरीना येलो कलर के शरारा ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्होंने एयरपोर्ट में अंदर दाखिल होने से पहले पैपराज़ी का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. उनकी मां भी येलो और व्हाइट ड्रेस में दिखीं. इस बीच विक्की को मुंबई के कलिना एयरपोर्ट पर देखा गया. वह प्रिंटेड पीच शॉर्ट और टैन पैंट में नजर आ रहे हैं.
विरल भयानी द्वारा शेयर किये इस वीडियो में कैटरीना कैफ पैपराजी को पोज देती नजर आ रही हैं. फैंस इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, खुशी तो देखो. एक और यूजर ने लिखा, आधे तो आपकी स्माइल देखकर मर गये होंगे. एक और यूजर ने लिखा, आपके चेहरे पर चमक साफ दिख रही है. एक और यूजर ने लिखा, आप बहुत ब्यूटीफुल हैं.
वहीं विक्की कौशल ने भी रवाना होने से पहले पैपराजी का अभिवादन किया. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, भाई के मन में लड?्डू फूट रहे होंगे और बाकी सब के दिल टूट रहे होंगे. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, आपकी आनेवाली लाइफ के लिए आपको शुभकामनाएं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, इनके चेहरे की स्माइल बस ऐसे ही बरकरार रहे.