बिष्टुपुर-देशी पिस्टल और कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार

जमशेदपुर 6 दिसंबर संवाददाता बिष्टुपुर पुलिस ने अपराध की योजना बनाते अपराधी राम मैढया बस्ती निवासी विपुल कर्मकार को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक देशी पिस्टल और चार कारतूस एक मोबाइल बरामद किया गया है। इस संबंध में सीसीआर डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता ने थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि 5 दिसंबर की रात गुप्त सूचना मिली की जिसको फॉर्म मॉल के पास 4,5 की संख्या में अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जुटे हैं इसी सूचना पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में और पीसीएस सात की मदद से घेराबंदी कर छापामारी की गई छापामारी में एक अपराधी को धर दबोचा गया और अन्य साथी भागने में सफल रहे पकड़े गए अपराधी से पूछताछ की गई थी उसने अपना नाम विपुल कर्मकार बताया जिसके कमर से एक पिस्टल चार गोली और मोबाइल बरामद किया गया है विपुल कर्मकार का अपराधिक इतिहास रहा है जो लूट छिनतंई समेत अन्य अपराधिक मामलों में जेल जा चुका है बिष्टुपुर कदमा और आदित्यपुर से भी जेल जा चुका है दरोगा अमित कुमार सिंह के बयान पर अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया

Share this News...