मुरादाबाद
सपा सांसद डॉ. एसटी हसन मुसलमानों को कॉमन सिविल कोड का खौफ दिखाकर डराते नजर आए। मुरादाबाद में एक कार्यक्रम में रविवार रात सांसद हसन ने कहा कि BJP देश के मुसलमानों को मजदूर बनाकर रखना चाहती है। बहुत जल्द कॉमन सिविल कोड आने वाला है।
उन्होंने कहा- ‘कौम के लिए मैं आपसे इतनी दरख़्वास्त करना चाहता हूं कि चुनाव आने वाले हैं, अल्लाह के वास्ते इसमें बंट मत जाना। सिर्फ एक ही आपका मकसद होना चाहिए कि BJP को हराना है।’ सांसद ने कहा कि BJP ने देश के अंदरूनी हालात बेहद खराब कर दिए हैं।
फिर आप दूसरी शादी नहीं कर पाएंगे
मुरादाबाद के सांसद डॉ. एसटी हसन ने कहा- BJP कॉमन सिविल कोड लाने वाली है। यदि यह कानून आया तो मुसलमानों के अधिकार छिन जाएंगे। मंच से हसन बोले- ये कानून आने के बाद आप दूसरी शादी नहीं कर पाएंगे। मुस्लिम पर्सनल लॉ खत्म हो जाएगा। मुस्लिमों के शैक्षणिक संस्थानों का माइनॉरिटी स्टेटस खत्म हो जाएगा। इसके बाद मुस्लिम संस्थाओं में 50% मुस्लिमों के पढ़ने का अधिकार खत्म हो जाएगा। आप चुनावों में बंटे तो इसके नतीजे घातक होंगे। इसलिए एकजुट होकर BJP को हराएं।
डिप्टी सीएम केशव को बताया दिमागी बीमार
सांसद ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर भी तीखा हमला बोला। मुसलमानों पर हाल ही में दिए गए केशव मौर्य के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद ने कहा- केशव मौर्य दिमागी बीमारी साइकोसिस से ग्रसित हैं, उन्हें इलाज की जरूरत है। दरअसल, प्रयागराज में पिछले दिनों केशव मोर्या ने कहा था कि 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले लुंगी छाप गुंडे घूमते थे। जालीदार टोपी लगाए बंदूक-गोली लिए व्यापारियों को डराने का काम करते थे। शिकायत पर धमकी देते थे। ऐसे लोगों से भाजपा ने निजात दिलाई है।
आजम खां के माने जाते हैं करीब
मुरादाबाद के सांसद डॉ. एसटी हसन सपा के दिग्गज नेता आजम खां के करीब माने जाते हैं। हसन पहली बार मुरादाबाद से सांसद हैं। इससे पहले वो चुनाव यहीं से लड़े थे। पर जीते नहीं थे। हसन शहर से ही मेयर रह चुके हैं। अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं।
पहले भी दे चुके हैं ये बयान
सांसद डॉ. एसटी हसन ने यूनीफॉर्म सिविल कोड को लेकर बयान दिया था कि हिंदुस्तान का संविधान ये इजाजत नहीं देता कि आप किसी के पर्सनल लॉ को खत्म कर सकें, या तो आप प्रजातन्त्र डेमोक्रेसी खत्म कर दो, फिर जो चाहे कर लो।
सांसद एसटी हसन ने मुरादाबाद में स्थित एक कार्यक्रम में जया प्रदा पर विवादित बयान दिया था। उन्होंने इशारों में रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा को मंच से तवायफ कहकर संबोधित किया। मंच पर रामपुर से सपा सांसद आजम खान सहित कई सपा विधायक भी थे।