Adityapur,3 Dec: 30 नवंबर की रात आदित्यपुर थाना क्षेत्र के विनायक गार्डेन स्थित श्रीसीमेंट के गेस्ट हाउस से चोरी की घटना का उद्भेदन आदित्यपुर पुलिस ने कर दिया है. इस घटना में कंपनी का पूर्व चालक ही आरोपी निकला. उसके पास से चोरी गया स्कॉर्पियो (जेएच 05 बीटी 9587) बरामद कर ली गयी है.
चोरी के आरोपी पूर्व चालक सिकंदर वर्मा आदित्यपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर का निवासी है. सिकंदर ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर स्कॉर्पियो बरामद कर कर ली गयी है.
नौकरी छोड़ने के बाद बनाया था गाड़ी का डुप्लीकेट चाबी
पुलिस ने चालक को जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि पूर्व चालक ने कंपनी से विवाद होने पर नौकरी छोड़ दी थी. इस बीच उसने स्कॉर्पियो की डुप्लीकेट चाबी बनवा ली थी।जिसके सहारे उसने स्कॉर्पियो की चोरी की। उसने कंपनी पर अपना कुछ बकाया होने का भी दावा किया है. इस कांड के उद्भेदन में एसपी सरायकेला द्वारा गठित टीम में थाना प्रभारी आलोक दुबे, पुलिस अधिकारी सागर लाल महथा, सुमन सौरभ और राजेश सिंह शामिल थे.