विश्व दिव्यांग दिवस : अष्टमी रविदास के प्रयास से आदिवासी दिव्यांग बच्ची को व्हीलचेयर

Chandil,3 Dec: आज अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर अष्टमी रविदास के प्रयास से एक दिव्यांग बच्ची को व्हीलचेयर मिला जिससे उस बच्ची के चेहरे पर खुशी चमक उठी। चांडिल के गांगुडीह निवासी बलदेव हेम्ब्रम की बेटी छोटी हेम्ब्रम दिव्यांग हैं, वह कई सालों से व्हीलचेयर की मांग कर रही थी, पिता कार्यालयों के चक्कर लगाते थक चुके थे। पिछले दिनों अष्टमी रविदास गांगूडीह के दौरे पर थी, इस दौरान बलदेव हेम्ब्रम ने अपने बेटी की लाचारी को बताया और व्हीलचेयर दिलाने का अनुरोध किया । आज अष्टमी रविदास ने चांडिल प्रखंड कार्यालय जाकर बीडीओ से मुलाकात की और दिव्यांग छोटी हेम्ब्रम को देने का सुझाव दिया जिस पर प्रखंड कार्यालय ने सहर्ष छोटी हेम्ब्रम को व्हीलचेयर प्रदान कर दिया।

Share this News...