मुंबई टेस्ट- मयंक के शतक से भारत 4 पर 221

मुंबई 3 dec: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। खराब पिच और आउट फील्ड के कारण टास साढ़े 11 बजे हुआ। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टास जीतकर न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 221 रन बना लिए हैं। मयंक अग्रवाल 120 रन बनाकर जबकि रिद्धिमान साहा 25 रन बनाकर नाबाद हैं।
टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल ने सधी शुरुआत दिलाई। दोनों ने 19 ओवर में 50 रन का आंकड़ा पार किया। हालांकि, 80 रन के कुल स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा, जब शुभमन गिल 71 गेंदों में 44 रन बनाकर एजाज पटेल की गेंद पर रोस टेलर के हाथों कैच आउट हुए। 2010 के बाद ऐसा पहली बार है जब न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय ओपनरों ने 25 ओवर से ज्यादा बल्लेबाजी की है।

भारत को दूसरा झटका चेतेश्वर पुजारा के रूप में लगा जो बिना खाता खोले एजाज पटेल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसी ओवर में एजाज पटेल ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी फंसाया और उन्हें भी बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। वहीं, मयंक अग्रवाल ने 119 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपना पांचवां अर्धशतक पूरा किया। श्रेयस अय्यर एजाज पटेल की गेंद पर 18 रन बनाकर कैच आउट हुए और उन्होंने 41 गेंदों का सामना किया।

भारत ने किए 3 बदलाव

भारतीय टीम को तीन बदलाव अपनी प्लेइंग इलेवन में करने पड़े, क्योंकि उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, आलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा चोटिल हो गए। इनके स्थान पर कप्तान विराट कोहली, जयंत यादव और मोहम्मद सिराज की वापसी हुई। वहीं, न्यूजीलैंड को कप्तान केन विलियमसन के स्थान पर डैरिल मिचेल को खिलाने के लिए मजबूर होना पड़ा, क्योंकि विलियमसन चोटिल हो गए थे। ।

हालांकि, मुंबई में हुई बेमौसम बरसात ने मुकाबले को देर से शुरू करने के लिए विवश कर दिया। यही कारण है कि इस मैच में टास भारत समय के अनुसार साढ़े 11 बजे हुआ, जो कि सुबह 9 बजे होना था।

Share this News...