जमशेदपुर, 1 दिसम्बर (रिपोर्टर): इंडियन सुपर लीग में जमशेदपुर फुटबॉल क्लब व हैदराबाद एफसी के बीच गुरुवार को भिड़ंत होगी. जेएफसी की टीम अपनी जीत को बरकरार रखने के इरादे से हैदराबाद एफसी के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.
गुरुवार को इंडियन सुपर लीग में जमशेदपुर फुटबॉल क्लब व हैदराबाद एफसी के बीच गोवा के बंबोलिम एथलेटिक स्टेडियम में मैच होगा. दोनों टीमों के लिए शुरुआत उम्मीद मुताबिक नहीं रही थी, लेकिन अपने अगले मुकाबले में जीत हासिल कर दोनों टीमें जीत की पटरी पर लौट आयी हैं. हैदराबाद एफसी दो मुक़ाबलों में एक जीत और एक हार के साथ 3 अंक हासिल कर चुकी हैं तो जेएफसी भी दो मुकाबले में एक जीत और एक ड्रॉ के साथ 4 अंक हासिल कर चुकी है. जेएफसी मैच में हैदराबाद एफसी के खिलाफ जीत के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी. आईएसएल के इतिहास में अब तक जमशेदपुर एफसी और हैदराबाद एफसी चार बार आमने-सामने हो चुकी हैं. पिछले मैच में एफसी गोवा को दो वर्ष बाद हराने वाली जेएफसी को हैदराबाद एफसी के खिलाफ एकमात्र जीत दो वर्ष पहले ही मिली थी, जबकि अन्य तीन मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. देखा जाए तो पलड़ा जेएफसी की टीम का भारी है और ये रिकॉर्ड मैदान पर जेएफसी की खिलाडिय़ों के मनोबल को भी बढ़ाएगा, हालांकि दोनों टीमों के बीच गोल अंतर में भी बहुत ज्यादा फर्क नहीं है. हैदराबाद ने जेएफसी के खिलाफ कुल 3 गोल किए हैं, तो जमशेदपुर के खिलाडय़िों ने हैदराबाद के खिलाफ 5 गोल करने में सफल रहे हैं.