Seraikela,1 Dec: पुलिस ने सरिया के साथ ट्रेलर अपहरण करने के मामले का उद्भेदन कर 35 टन सरिया व ट्रेलर बरामद किया और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने आज पत्रकारों को बताया कि 30 नंवम्बर को राजस्थान के ट्रेलर मालिक अशोक सिंह ने चौका थाना में लिखित सूचना दी कि 16 नवंबर उनका ट्रेलर संख्या आरजे 29 जीए 7589 पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर अंगदपुर से सरिया लोड कर राजस्थान अलवर के लिए निकला था. 25नवम्बर को चालक ने अपने भाई को मोबाइल पर सूचना दी कि ट्रेलर के साथ उसका अपहरण कर लिया गया है और गाड़ी भी लूट ली गई है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चौका पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित अनुसंधान शुरू किया और चालक रविन्द्र सिंह गुर्जर के मोबाइल का कॉल डिटेल्स निकाला। इसके बाद चांडिल के संदिग्ध विशाल मंडल उर्फ विक्की को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। कड़ाई से पूछताछ करने पर विक्की ने बताया कि दो तीन माह पूर्व चालक रवींद्र सिंह गुर्जर से दोस्ती हुई थी और उसके साथ कोयले का धंधा
किया था जिसमें अच्छा मुनाफा हुआ था.मुनाफा कमाने के लालच से दोबारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया और छड़ को बेच दिया गया.एसपी ने बताया कि चालक रविन्द्र राजस्थान नही जा कर चौका पहुंच गया और मुखिया होटल के सामने गाड़ी खड़ी कर अपने साथी विशाल से संपर्क कर दोनों ने मिल कर आठ टन सरिया चांडिल के राजेश साव के यहां 35000 रु प्रति टन के हिसाब से बेच दिया। इस रकम में डेढ़ लाख विक्की ने लिया, जबकि 40000 रु रविन्द्र ने लिया। बाकी बचे छड़ में 20 टन छड़ गम्हरिया के जगरनाथ ट्रेडर्स को 34000 रु टन की दर से, शेष पांच टन को आदित्यपुर के संत स्टील को 31000 रु प्रति टन के हिसाब से बेच दिया.पुलिस ने ट्रेलर सहित 35 टन सरिया बरामद कर लिया और कांड में लिप्त विशाल मंडल उर्फ विक्की निवासी चांडिल,
चालक रविंद्र सिंह गुर्जर राजस्थान, राजेश कुमार साव चांडिल एवं सोनू शर्मा आदित्यपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने विक्की मंडल के पास से ₹79000 एवं एक मोबाइल भी बरामद किया है। एसपी ने कहा कि पुलिस ने यह एक अच्छा काम किया है इसके लिए टीम के सदस्यों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं चौका थाना के प्रभारी धर्मराज कुमार
उपस्थित थे.
सूत्रों के अनुसार इस गैंग में चांडिल के एक भाजपा नेता के भी हाथ होने की चर्चा है।