Jamshedpur Airport : सांसद ने सदन में उठायी आवाज़: video

New Delhi,1 Dec : MP विद्युत वरण महतो ने आज लोकसभा में धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के मामले को पुनः उठाया एवं कहा कि जमशेदपुर में 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास और तत्कालीन राज्य मंत्री भारत सरकार जयंत सिन्हा द्वारा धालभूमगढ़ एयरपोर्ट का शिलान्यास किया गया था। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा लगभग 100 करोड़ रूपए का आवंटन भी किया गया था लेकिन आज तक काम शुरू नहीं हुआ। टाटा घराना जैसे भारी उद्योग और लगभग 2000 स्माॅल स्केल इंडस्ट्री सेक्टर होने के बावजूद आज वहां पर एयरपोर्ट का काम शुरू नहीं हो सका।

इससे तीन स्टेट पश्चिम बंगाल, उड़िसा एवं झारखण्ड को लाभ मिलेगा ।झारखण्ड के जमशेदपुर और पश्चिम बंगाल के खड़गपुर और उड़िसा के बालेश्वर तीनों स्टेट का इंडस्ट्रीयल बेल्ट इससे लाभान्वित होगा,क्योंकि यह एयरपोर्ट इन क्षेत्रों के पास पड़ता है। वहां पर सेन्ट्रल माइन्स इलाका भी है। सांसद श्री महतो ने उड्डयन मंत्री से आग्रह किया कि राज्य सरकार से संवाद स्थापित कर यथाशीघ्र जमशेदपुर एयरपोर्ट का काम शुरू किया जाए।

Share this News...