टाटा स्टील में निबंधितों की बहाली का रास्ता साफ नौ या 23 जनवरी को होगी लिखित परीक्षा,कंपनी मेंं होनी है 500 डोमिसाइल प्राप्त निबंधितों की बहाली

जमशेदपुर, 30 नवम्बर (रिपोर्टर): टाटा स्टील में 500 निबंधितों की बहाली का रास्ता साफ हो गया है. कोरोना महामारी के कारण लंबित पड़ी लिखित परीक्षा नौ या 23 जनवरी, 2022 को होगी. अब टाटा स्टील  प्रबंधन को तय करना है कि किस तरह से तैयारी कर निबंधितों की परीक्षा ली जाए. माना जा रहा है कि जो भी निबंधितों की बाहली होगी वे उन्हें झारखंड का डोमिसाइल प्राप्त होगा.
टाटा स्टील में सितम्बर 2019 में ग्रेड रिवीजन समझौता हुआ था. टाटा वर्कर्स यूनियन के तत्कालीन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद के कार्यकाल में समझौैता हुआ था जिसमें तीन वर्षों में 500 निबंधितों की बाहली होनी थी. कोरोना महामारी के कारण बाहली की प्रक्रिया 2020 में शुरू नहीं हो पायी थी. टाटा स्टील प्रबंधन ने 2021 में अधिसूचना जारी कर निबंधितों की बाहली के लिए आवेदन निकाला था. जो सेवानिवृत्त कर्मचारी पुत्र है या जिनकी नौकरी के 25 वर्ष पूरे हो गए है उनके पुत्र आवेदन कर सकते थे. समझौता के तहत 40 वर्ष तक के उम्मीदवारों का आवेदन मांगा गया था. करीब सात हजार निबंधितों ने आवेदन किया है जिनमें से 500 निबंधितों की बाहली होनी है. कोरोना महामारी के कारण निबंधितोंं की लिखित परीक्षा की तारीख नहीं दी गई थी. इस मामले को लेकर यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी व महामंत्री सतीश सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा था. वे खुद उपायुक्त सूरज कुमार से मिले थे. उन्होंने कोरोना के घटते मामले को देखते हुए निबंधितों की बाहली के लिए लिख परीक्षा का आदेश जारी करने की मांग की थी. जिला प्रशासन की ओर से टाटा स्टील प्रबंधन को पत्र जारी कर नौ या 23 जनवरी को परीक्षा लेने का आदेश दिया है. स्कूलों में रविवार को छुट्टी रहती है इसलिए उसी दिन परीक्षा होगी. परीक्षा हॉल में 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ परीक्षा होगी. माना जा रहा है कि डोमिसाइल प्राप्त की ही बहाली होगी.
 —————————–
कोरोना महामारी के कारण निबंधितों की लिखित परीक्षा नहीं हो रही थी जबकि आवेदन भरा जा चुका है. इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर परीक्षा कराने की अनुमति देने की मांग की थी. उपायुक्त सूरज कुमार से भी मिला था उनसे भी परीक्षा लेने की अनुमति देने की मांग की थी. इसके लिए मुख्यमंत्री व उपायुक्त को धन्यवाद. निबंधितों की बाहली में झारखंड के डोमिसाइल प्राप्त उम्मीदवारों का चयन प्रमुखत रहेगी.
                       संजीव चौधरी, अध्यक्ष, टीडब्ल्यूयू   

Share this News...