बिहार विधानसभा परिसर में शराब की बोतलें मिलने से हड़कंप, CM नीतीश गुस्से से हुए लाल

patna 30 nov
बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। आज शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन था। इस दौरान विधानसभा परिसर में शराब की खाली बोतले मिलने से हड़कंप मच गया। विधानसभा परिसर में शराब की बोतलें कैसे पहुंची, इसको लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। खबर मिलते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुस्से से लाल हो गए। उन्होंने इसके जांच के आदेश भी दे दिए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में कहा कि मैं मुख्य सचिव और डीजीपी को जांच कराने के लिए कहूंगा। यहां बोतलें आ जाएं तो यह कोई सामान्य बात नहीं है। ऐसा करने वाले को बख्शा नहीं जाना चाहिए। सख्त कार्रवाई की जाए।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री को दोषी करार देते हुए इस्तीफा देने की मांग की। इधर, शराब की खाली बोतल मिलने को लेकर मुख्यमंत्री ने जांच की बात सदन में कही। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ बैठक की। इसके बाद सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई।
तेजस्वी ने मांगा CM नीतीश का इस्तीफा
तेजस्वी यादव ने विधानसभा परिसर में शराब की खाली बोतल मिलने के मामले में CM नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि- CM नीतीश ने हाल ही में बड़ी समीक्षा बैठक की थी। आज लोकतंत्र की मंदिर के कैंपस में शराब की खाली बोतल मिल रही है। यह साबित करता है कि पूर्ण शराबबंदी राज्य में पूरी तरह से फेल है। शपथ नौटंकी है इनका। यह केवल नौटंकी है। सरकार जवाब नहीं देगी, कहेगी विपक्ष की साजिश है। मुख्यमंत्री के साथ शराब माफिया की तस्वीर सामने आई। हम लोग न बनावटी हैं, न मिलावटी हैं।
तेजस्वी ने कहा कि- बिहार को इन लोगों ने बर्बाद कर दिया। न रोजगार, न शिक्षा, न इलाज पूरी तरीके से बिहार को चौपट कर दिया है। इनके मंत्री शराब का सेवन करते हैं। विधानसभा परिसर में शराब की खाली बोतल मिल रही है। मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। बिहार का होम मिनिस्टर कौन है? पूरी तरीके से नीतीश जी दोषी हैं।

Share this News...