टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन चुनाव पर प्रशासन की रोक

जमशेदपुर, 27 नवंबर (रिपोर्टर) : एक बार फिर प्रबंधन के हस्तक्षेप से कराये जा रहे टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन चुनाव में पेंच फंस गया है, जो गले की फांस बनता जा रहा है। एसडीओ संदीप कुमार से चुनाव की अनुमति नहीं दी थी, बावजूद इसके शनिवार को चुनावी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया है। चुनाव संचालन समिति ने शनिवार को मतदाता सदस्यता सूची जारी कर दी। कुल 793 मतदाताओं की सूची जारी की गई है। इसकी सूचना एसडीओ धालभूमगढ़ को मिलने के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। धालभूमगढ़ एसडीओ संदीप मीणा ने कहा कि अनुमति नहीं देने के बावजूद चुनावी प्रक्रिया जारी रखने पर स्टीयरिंग कमेटी व संचालन समिति को नोटिस जारी करने जा रहे है। आदेश के तहत 500 से अधिक लोगों के एक स्थान पर एकत्र होने पर रोक है जबकि कमिंस चुनाव में 800 कर्मचारी शामिल होंगे।
वहीं दूसरी ओर टाटा कमिंस यूनियन नेताओं का कहना है कि कोविड गाइडलाइंस के अनुरूप चुनाव कराने को लेकर अपनी बात रखेंगे और उसके अनुरूप से दो शिफ्ट या दो दिन में चुनाव कराने की बात कहेंगे। चुनाव पर यदि रोक लगी तो कर्मचारियों ने निराशा होगी।

संविधान के अनुरूप नहीं हो रहा है चुनाव इसलिए की शिकायत : अनूप
कमिंस यूनियन चुनाव को लेकर एक बार फिर कंपनी प्रबंधन और यूनियन के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र बाबू के बेटे सह बेरमो विधायक जय मंगल उर्फ अनूप सिंह आमने-सामने आ गए हैं। निवर्तमान महामंत्री अरुण सिंह मामले में अनूप सिंह जिस तरह से मामले को उठाया। उससे प्रबंधन नाराज है और वह चाहती है कि यूनियन का नया अध्यक्ष कंपनी का ही कोई कर्मचारी हो। जबकि राजेंद्र बाबू के निधन के बाद अनूप सिंह को कई कमेटी मेंबर अपना अध्यक्ष मान चुके हैं और इसी नाते उन्होंने यूनियन चुनाव की घोषणा के बाद निर्वाचन पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति कर दी थी। जबकि यूनियन की अंदुरुनी कमेटी में विरोध के बाद फूट हो गई और कुछ ने अपने तरीके से चुनाव की घोषणा करते हुए नया निर्वाचन पदाधिकारी तय कर दिया। इसके बाद अनूप सिंह ने पूरे मामले की शिकायत उपायुक्त से की है।
अनूप सिंह

Share this News...