डुमरिया 24 नवंबर संवाददाता सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को दिलाने का दावा तो हर सरकार एवं प्रशासनिक अधिकारी करते हैं लेकिन वास्तव में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को क्या इसका लाभ मिलता है? इसका नमूना आज डुमरिया प्रखंड के खैरबनी पंचायत के सचिवालय में आयोजित आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में देखने को मिला.खैरबनी पंचायत के काशमार गांव की करीब 50 साल की पार्वती सबर नेत्रहीन हैं. बगैर सहारे कहीं आ जा नहीं सकती .वह पेंशन की मांग को लेकर इस कार्यक्रम में पहुंची डुमरिया के वरीय अधिकारी एलआरडीसी रविंद्र गागराई,बीडीओ साधु चरण देवगम, सीओ राम नरेश सोनी, जिला परिषद सदस्य सातरी तापे, प्रमुख बसंती मुर्मू, मुखिया श्रीमती मोती सरकार कार्यक्रम में लगे विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण कर रहे थे .इसी समय नेत्रहीन पार्वती एक सहारे के जरिए उनके सामने आकर खड़ी हो गई और पेंशन की मांग कर डाली उनके इस कदम से वहां मौजूद अधिकारी सन्न रह गए. स्थिति को तुरंत संभाला गया. वरीय अधिकारी रविंद्र गागरार्ई एवं अन्य ने उनकी बात को गंभीरता से सुना और सहानुभूति जताते हुए उन्हें मास्क पहनाया और भरोसा दिया कि उनका पेंशन जल्द स्वीकृत होगा.
मौके पर पंचायत सचिव रविंद्र सरदार को निर्देश दिया कि उनके पेंशन के लिए आवश्यक पहल करें. इसके अलावा नीमडीह गांव के रवि देव गर्म जो विकलांग हैं ने पेंशन नहीं मिलने की मांग बीडीओ साधु चरण देवगम से की .इस कार्यक्रम में पेंशन के और 28 आवेदन आए. नया राशन कार्ड के 2 आवेदन प्राप्त हुए जबकि अलग करने और जोडऩे तथा कार्ड से नाम हटाने सहित 11 आवेदन आये. आवास के 93, मनरेगा योजना के छह, अंचल विभाग में आवासीय, जाति प्रमाण पत्र, वंशावली तथा सीमांकन आदि के 10 आवेदन प्राप्त हुए. 44 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें दवा दी गई. 20 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया. इसके अलावा इस बार सरकार की नई पहल के तहत श्रीमती सोनगो मुमूर्् ,सलमा हंसदा, अनीता गोप, सिनी हेंब्रम आदि को फूलों झानों आशीर्वाद योजना का लाभ मिला. आत्मा की ओर से 6 किसानों के बीच सरसों बीज का वितरण किया गया .बाल विकास पदाधिकारी की ओर से पांच बच्चियों को मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का लाभ मिला . पांच लोगों के बीच मनरेगा जॉब वितरण किया गया. 12 कार्ड धारियों के बीच धोती साड़ी का वितरण किया गया .21 असहायों को कंबल प्रदान किया गया. इनके अलावे कई विभागों की ओर से परिसंपत्ति बांटी गई .कार्यक्रम में 20 विभागों के अलग-अलग स्थल बने थे. कार्यक्रम में भारी संख्या में महिला पुरुष आकर अपनी अपनी समस्याएं के कार्यक्रम में कई सवाल भी पूछे. उन्होंने आधार कार्ड पेंशन राशन समेत कई समस्याओं को रखा .आवेदन के साथ अधिकारियों के समक्ष रखा.कार्यक्रम में वरीय अधिकारी रविंद्र गागराई,बीडीओ साधु चरण देवगन, सीओ राम नरेश सोनी, जिला परिषद सातरी तापी, प्रमुख वासंती मुर्मू, झामुमो नेता शंकर चंद्र हेंब्रम, भगत हंसदा ,जयपाल सिंह मुर्मू , सिद्धेश्वर पासवान सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे