वीडियो के जरिये वर्षा कर रही थी पुलिसकर्मी धर्मेंद्र को ब्लैकमेल, पीछा छुड़ाने के लिए की हत्या,गया जेल

एसएसपीतमिल वणन ने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता साउथ पार्क बिष्टुपुर निवासी 32 वर्षीय वर्षा पटेल हत्याकांड का खुलासा कर दिया। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र और वर्षा पटेल के बीच लिव इन रिलेशनशिप  का संबंध था साकची  थाना में पदस्थापित एएसआई धर्मेंद्र कुमार सिंह योजना के तहत 12 नवंबर को उसकी टेल्को रोड नंबर 1 स्थित क्वार्टर नंबर K2/58 गला दबाकर हत्या कर दी थी। हत्या करने का मुख्य कारण वर्षा धर्मेंद्र कुमार सिंह को लगातार ब्लैकमेल किया करती थी उसे अपने गांव शाहपुर भोजपुर इटावा बिहार जाने भी नहीं देती थी ।इसके साथ ही उसके साथ संबंधों की एक वीडियो भी उसने बना रखी थी जिस को दिखाकर जब आवश्यकता पड़ी उससे रुपए ऐंठा करती थी। धर्मेंद्र कुमार सिंह हजारों रुपए उसे दे चुका था। जिस से पीछा छुड़ाना की उसने ठान ली और उसकी हत्या करने की योजना बना डाली बनी योजना के तहत धर्मेंद्र कुमार सिंह उसे अपने साथ घटना की रात साकची से बैठा कर  12 नवंबर की रात टेल्को स्थित आवास पर लाया जिसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाया गया था दोनों के बीच इस दौरान विवाद भी हुआ और दोनों के बीच हाथापाई भी हुई । हाथापाई के दौरान धर्मेंद्र ने उसे बुरी तरह से मारपीट कर बेहोश कर दिया उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी घटना सुनियोजित थी जिसके कारण उसने पहले से दो पहले बाजार से खरीदे रखे थे हत्या करने के बाद अकेले ही थैला (बोरा) वर्षा के शव को डाला उसे प्लास्टिक की रस्सी से सिलाई की सिलाई करने के बाद लाल और काले काले रंग पैशन प्रो मोटरसाइकिल पर रखकर तार कंपनी गुरुद्वारा के सभी स्थित तालाब में फेंक दिया फेंकने के बाद वापस क्वार्टर लौट आया अगले दिन 13 नवंबर को विभागीय छुट्टी लेकर अपने गांव शाहपुर इटावा लौट गया। 18 नवंबर को जब स्थानीय लोगों ने थैला के बाहर हाथ की उंगलियां देखी तो घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
हत्याकांड के मामले में मृतका की बहन जया पटेल के बयान पर 18 नवंबर को हत्या कर शव छुपाने का मामला अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया था मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अनुसंधान में जुट गई थी अनुसंधान के क्रम में पुलिस के द्वारा पूछताछ के लिए बिष्टुपुर थाना की जीप चालकको भी लाया गया था पूछताछ के बाद उसकी संलिप्तता सामने आई है जिसके कारण उसे गिरफ्तार नहीं किया गया।

वर्षा पटेल के पति विशाल मेहता के साथ शादी के बाद परिवारिक विवाद को लेकर अनबन हो गई थी और पति से अलग होकर रहने लगी अपने बिष्टुपुर में रहती थी पति कदमा में रहता था बाद में पति रांची मैं दूसरी शादी करने के बाद परिवार के साथ रहने लगा।

वर्षा पटेल और धर्मेंद्र कैसे करीब पहुंचे
वर्षा पटेल और धर्मेंद्र कुमार सिंह के बीच घनिष्ठता कैसे बनी इस संबंध में बताया जाता है कि वर्षा पटेल के द्वारा अपने भाई बहन बहनोई के खिलाफ बिष्टुपुर थाना में संपत्ति विवाद को लेकर एक मुकदमा दर्ज किया गया था वहीं दूसरी ओर बहनोई के द्वारा भी वर्षा पटेल पर बिष्टुपुर थाना मुकदमा दर्ज किया गया था इस मामले का अनुसंधान कर्ता एसआई धर्मेंद्र कुमार सिंह थे । बराबर धर्मेंद्र कुमार सिंह उक्त मामले के अनुसंधान घर में वर्षा के घर आया जाया करते थे जिसके कारण दोनों के बीच घनिष्ठा बन गई और धीरे धीरे वे एक दूसरे के करीब आते चले गए और प्रेम संबंध कायम हो गया दोनों मिलते जुलते थे शारीरिक संबंध भी बनता था धर्मेंद्र उससे शादी करने का झांसा भी दिया करता था। वर्षा की तीन बहने हैं मेरी इस बात की जानकारी थी परंतु कोई विरोध नहीं किया करता था।

धर्मेंद्र शादीशुदा था जिसके बाल बच्चे भी हैं वह इस बात से डरता था कि इस बात की जानकारी उसकी पत्नी को ना मिले और परिजनों को भी ना हो जिसके कारण वर्षा के दबाव में रहता था जब चाहती थी उससे रुपए वसूला करती थी जिससे तंग आकर हत्या को अंजाम दिया गया
अनुकंपा के आधार पर धर्मेंद्र कुमार सिंह को पुलिस में नौकरी मिली थी
धर्मेंद्र कुमार सिंह के पिता रुदल सिंह का देहांत हो गया था जो पुलिस विभाग में जमादार के पद पर कार्यरत थे उनके निधन के बाद वर्ष 95 अनुकंपा के आधार पर धर्मेंद्र को नौकरी मिली थी उस वक्त उसकी उम्र नाबालिग थे 18 वर्ष पूरे होने के बाद 2001 में स्थाई तौर पर पुलिस विभाग में नौकरी हुई इसके बाद वह टेल्को और बिष्टुपुर थाना में मुंशी के पद पर कार्य कर चुका था प्रमोशन होने के बाद दरोगा बना था।
हत्याकांड में पुलिस में धर्मेंद्र की निशानदेही पर यह सब बरामद किया
मृतिका वर्षा पटेल का मोबाइल फोन, हत्या को अंजाम देने के बाद शव को छिपाने में प्रयुक्त थैला प्रयुक्त मोटरसाइकिल और धर्मेंद्र कुमार सिंह का मोबाइल बरामद किया गया मोबाइल को बिष्टुपुर में छुपा कर रखा था
धर्मेंद्र और वर्षा के बीच कई बार बातचीत हुई थी जिसका कॉल डिटेल भी सामने आया है एसआई धर्मेंद्र कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी

Share this News...