कोरोना टीकाकरण में पूर्वी सिंहभूम राज्यभर में अव्वल,CM ने DC सूरज कुमार को किया सम्मानित

झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस समारोह में मिला सम्मान

जमशेदपुर 22 नवंबर : कोरोना महामारी से बचाव को लेकर लगातार चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान में राज्य भर में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पूर्वी सिंहभूम जिला को आज झारखंड विधानसभा की 21वीं वर्षगांठ समारोह में सम्मानित किया गया. झारखंड के राज्यपाल एवं विधानसभा अध्यक्ष की उपस्थिति में मुख्यमंत्री ने उपायुक्त सूरज कुमार, वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग सह एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा, सिविल सर्जन डा. एके लाल तथा एसीएमओ डा. साहिर पाल ने पुरस्कार ग्रहण किया. इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि यह सम्मान उन सभी कोरोना वारियर्स, वैक्सीनेशन कोषांग की पूरी टीम, सभी बीडीओ एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी तथा कर्मचारी को समर्पित है जिनके अथक प्रयास से टीकाकरण का कार्य तेज गति से चल रहा है. जिलेवासियों का भी आभार जताया, जिन्होंने इस अभियान के शुरुआत से ही बढ़ चढक़र हिस्सा लिया तथा सफल बनाया.

राष्ट्रपति पुरस्कार पानेवाले शिक्षक भी सम्मानित
इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित जिले के तीन शिक्षकों, मनोज कुमार सिंह (हिन्दुतान मित्र मंडल मध्य विद्यालय), अनिता शर्मा (शिक्षिका, लक्ष्मीनगर मध्य एवं उच्च विद्यालय) तथा रामस्वरूप यादव (सेवानिवृत्त शिक्षक, उच्च विद्यालय, कोकपाड़ा) को भी सम्मानित किया गया. साथ ही तीरंदाजी के क्षेत्र में झारखण्ड का प्रतिनिधित्व करनेवाली पूर्वी सिंहभूम की बेटियां कोमलिका बारी एवं अंकिता भगत को भी सम्मान मिला. उपायुक्त ने सम्मानित शिक्षकों एवं तीरंदाज बेटियों को राज्य स्तर पर सम्मान पाने के लिए शुभकामनायें देते हुए कहा कि आगे भी अपनी प्रतिभा से जिला एवं राज्यवासियों को नई राह दिखायें तथा अपनी प्रतिभा के असाधारण प्रदर्शन से प्रेरणास्रोत बने रहें.

Share this News...