Chakradharpur,20 Nov: चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत लोटा पहाड़ और सोनुआ स्टेशनों के बीच माओवादी नक्सलियों ने रेल पटरी उड़ाने की कोशिश की। रेल पटरी नहीं उड़ पाई लेकिन कंक्रीट स्लीपर डैमेज हो गए । मरम्मत कार्य जारी है जिसके कारण फिलहाल इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बाधित है। यह घटना Km no 323/1-3 up main line & Dn line km no-323/2-4 dn line बताया गया है।