चांडिल : मालगाड़ी से उतरते समय गार्ड का पैर कटा, टीएमएच में भर्ती

चांडिल,18 Nov। चांडिल स्टेशन पर आज एक मालगाड़ी ट्रेन से कटकर रेलवे गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। गार्ड का एक पैर ट्रेन से कटकर अलग हो गया है। घटना के संबंध जानकारी मिली है कि चलती मालगाड़ी से उतरने के दौरान उसी मालगाड़ी के गार्ड शिव शंकर राम का एक पैर कट गया। बताया गया कि पश्चिम बंगाल के अनारा में ड्यूटी समाप्त करने के बाद वह मालगाड़ी से चांडिल अपने घर आ रहा था। चांडिल रेलवे स्टेशन में जैसे ही मालगाड़ी धीमी हुइ, गार्ड ने उतरने का प्रयास किया। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और गिरकर ट्रेन के नीचे आ गया जिससे उसका एक पैर बुरी तरह से ट्रेन से कट गया। घटना की जानकारी मिलने पर आरपीएफ ओसी कुमार राजीव घटनास्थल पहुंचे। इलाज के लिए एम्बुलेंस से घायल गार्ड को चांडिल अनुमंडल अस्पताल भेजवाया। चांडिल अनुमंडल अस्पताल में उचित इलाज की व्यवस्था नहीं होने के कारण चिकित्सक ने उसे टीएमएच रेफर कर दिया। गार्ड को टीएमएच जमशेदपुर में भर्ती कराया गया। गार्ड चांडिल स्टेशन बस्ती का रहने वाला है।

Share this News...