जीवा महिला एसोसिएशन ने कोलकाता में किया ‘जीवा आगाज’ का शुभारंभ

कोलकाता : जीवा महिला एसोसिएशन कोलकाता चैप्टर द्वारा गत 16 नवंबर को यहां ऑर्बिट स्काई गार्डेन हॉल में ‘जीवा आगाज’ का शुभारंभ किया गया. कोलकाता चैप्टर की अध्यक्ष विनिता अग्रवाल के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य महिलाओं को विंग्स टू फ्लाई देना है. जीवा महिला एसोसिएशन का उद्देश्य विविध पृष्ठभूमिवाली महिलाओं को आगे बढ़ाना और उन्हें अपनी प्रतिभा बिखेरने के लिये आवश्यक मंच प्रदान करना है. कार्यक्रम का उद्घाटन कोलकाता अपोलो मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल में क्लीनिकल इमेजिंग और इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी विभाग की निदेशक डा. उषा गोयनका के अभिनंदन के साथ हुआ. इस मंच के संस्थापक रवि शैरी ने बताया कि देश के अन्य भागों में भी जीवा महिला सशक्तिकरण में उल्लेखनीय भूमिका निभा रहा है, लेकिन कोलकाता की महिलाओं ने इसके प्रति विशेष रुझान है, जिससे यहां की इकाई निश्चित रुप से अग्रणी रहेगी. इस अवसर पर संस्थापक सदस्य मोनिका भारद्वाज, राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना गुप्ता और सूचिता मश्करा ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस आयोजन में नयी दिल्ली के अलावा देवघर से शोभा मथवाल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. अगला कार्यक्रम देवघर में प्रस्तावित है. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मंच का संचालन सचिव बबिता बगडिय़ा ने किया. उनके साथ पिंका धानुका, सुनीता संघाई, सरिता सर्राफ ने सक्रिय भूमिका निभाई. रुही अग्रवाल, रेणु सर्राफ और परिधि अग्रवाल ने कुछ स्टॉल लगाये, जो सबने पसंद किया. जीवा का उद्देश्य देश की महिलाओं को उनकी उम्र के बावजूद उन्हें एक मंच पर इकट्ठा करना है और मुख्य धारा में बनाये रखना लांच इवेंट का आयोजन जीवा कोलकाता लीडरशिप टीम की सदस्याएं अध्यक्ष विनिता अग्रवाल, उपाध्यक्ष कंचन ड्रोलिया और सचिव बबिता बगडिय़ा द्वारा कियागया. कोविड-19 के मद्देनजर महिलाओं की सीमित संख्या में उपस्थिति थी और कार्यक्रम के दौरान सामाजिक दूरी का प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया गया. लंबे अरसे के बाद महिलाओं को घर से बाहर निकलने का मौका मिला था. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व बंगाल की धुनची नृत्य द्वारा हुई. यह प्रस्तुति मिथलेश बंसल ने की. अतिथियों का स्वागत फूल और दुपट्टा भेंट कर किया गया. सुनीता जैन ने विभिन्न तरह के खेलों का आयोजन किया और एक समा बांध दिया. रैंप वॉक में क्वीन का ताज सरोज तुलस्यान, प्रतिभा गुप्ता, शशि मानसरिया को पहनाया गया. गेम के दौरान कई गिफ्ट बांटे गये. कार्यक्रम आयोजन स्थल पर कपड़े, आर्टिफिसियल गहने आदि के स्टॉल पर महिलाओं ने जमकर खरीददारी की.

Share this News...