Chakulia,18 Nov: चाकुलिया प्रखंड के मालकुंडी पंचायत स्थित जामडोल गांव में संचालित स्टार्क रीज़ पेपर मिल में काम करने के दौरान दो महिला सरस्वती पातर (48) और उर्मिला पातर (32) की मौत कार्टून (बंडल ) में दबने से हो गई. दोनों महिलाएं पेपर मिल में एक ठेकेदार के अंडर में मजदूरी करती थी. गुरुवार को मिल के अंदर 7 महिलाएं कार्टून बंडल से प्लास्टिक चुन रही थीं. यह कार्टून बंडल 700 से 800 किलो के रहते है जो एक पर एक रखे हुए थे। काम करने के दौरान दोनों महिलाओं के ऊपर भारी भरकम कार्टून बंडल ऊपर से गिर गया. कार्टून के बंडल गिरने से सरस्वती पातर और उर्मिला पातर दोनों महिलाएं दब गई. लोगों ने काफी प्रयास के पश्चात दोनों महिलाओं को बाहर निकालकर उपचार के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उनकी जांच कर मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर ग्रामीणों की भीड़ पेपर मिल में जुट गई. चाकुलिया थाना प्रभारी वरुण यादव ने घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम कराने की करवाई शुरू की। अन्य मजदूरों का कहना है कि मिल मालिक द्वारा किसी भी मजदूर को सेफ्टी किट का वितरण नहीं किया जाता है. मजदूर हमेशा खतरों के बीच रहकर काम करते हैं। सरस्वती पातर की एक 17 वर्षीया बेटी आशा पातर है और उर्मिला पातर का एक 4 वर्षीय बेटा समीर पातर हैं. दोनों बच्चों के पिता नहीं है. अब दोनों बच्चों के सिर से मा का साया भी उठ गया है. ग्रामीणों ने मिल मालिक से मुआवजा दिलाने की मांग की है ।