देश में फुटबॉल को बढ़ावा देने को एसबीआई का बड़ा कदम
जमशेदपुर, 16 नवम्बर (रिपोर्टर): भारतीय फुटबॉल को समर्थन व बढ़ावा देने के उद्देश्य से देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक ने जमशेदपुर फुटबॉल क्लब, जेएफसी के साथ राजनीतिक साझेदारी की है. भारतीय स्टेट बैंक जेएफसी का प्रमुख प्रायोजकों में से एक हो गया है. बैंक ने जेएफसी के साथ एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इसे फुटबॉल के खेल में एसबीआई का पहला बड़ा प्रयास माना जा रहा है. इस साझेदारी के साथ, एसबीआई जेएफसी के प्रमुख प्रायोजकों में से एक होगा. साझेदारी की घोषणा स्टेट बैंक के एमडी अश्विनी भाटिया, टाटा स्टील के सीईओ व ग्लोबल प्रबंध निदेशक टी वी नरेन्द्रन, स्टेट बैंक के डीएमडी बी राघवेन्द्र राव व जेएफसी के चेयरमैन व टाटा स्टील के वाइस प्रेसीडेंट कॉरपोरेट कम्युनिकेशन चाणक्य चौधरी की मौजूगदी में की गई. प्रतिष्ठित जेएफसी मैच जर्सी में अब पीछे की तरफ एसबीआई का लोगो होगा. इस मौके पर टाटा स्टील, एसबीआई व जेएफसी के कई पदाधिकारी मौजूद थे.
———————–
फुटबॉल के मामले में देश का समृद्ध इतिहास रहा: एसबीआई एमडी
भारतीय स्टेट बैंक के एमडी अश्विनी भाटिया ने कहा कि फुटबॉल के मामले में देश का एक समृद्ध इतिहास रहा है. आज भारतीय फुटबॉल टीम की गिनती बड़े महत्वपूर्ण स्तर पर होती है. पिछले एक दशक में भारतीय फुटबॉल ने तेजी से प्रगति की है, खासकर इंडियन सुपर लीग के आगमन के साथ. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील फुटबॉल को बढ़ावा देने में सबसे आगे रहा है और उसने पिछले तीन दशकों में टाटा फुटबॉल अकादमी के माध्यम से लगातार चैंपियन खिलाड़ी तैयार किए हैं. जेएफसी उसी दिशा में एक कदम आगे है. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील और टाटा समूह के साथ भी हमारा पुराना रिश्ता है और यह साझेदारी हमें खेल और विशेष रूप से फुटबॉल को बढ़ावा देने में मदद करेगी. उन्होंने कहा कि जेएफसी में एशिया और दुनिया के शीर्ष क्लबों में से एक बनने की क्षमता है.
———————
साझेदारी करेगी फुटबॉल में बेंचमार्क स्थापित: नरेन्द्रन
टाटा स्टील के सीईओ व ग्लोबल प्रबंध निदेशक टी वी नरेन्द्रन ने जेएफसी व एसबीआई के बीच साझेदारी पर कहा कि हम एसबीआई को जेएफसी के प्रमुख प्रायोजकों में से एक के रूप में अपने साथ लेकर खुशी का अनुभव कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि हम एसबीआई के साथ अलग-अलग क्षमताओं में काम करेंगे और आने वाले वर्षों में एक महान संघ बनाएंगे. उन्हें यकीन है कि यह साझेदारी हमारी आईएसएल सीनियर और युवा टीमों, फैन बेस और कोचों के लिए महान मूल्य बनाने और फुटबॉल में बेंचमार्क स्थापित करने में मदद करेगी. जेएफसी के चेयरमैन व टाटा स्टील के वाइस प्रेसीडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी ने कहा कि एसबीआई के साथ हमारा जुड़ाव उत्साहजनक है. उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर के से किए गए प्रयास से राज्य के हजारों बच्चे टाटा फुटबॉल एकेडेमी के जरिये फुटबॉल के क्षेत्र में अपने विकास की राह तलाश रहे हैं. उन्होंने कहा कि एसबीआई का प्रमुख प्रायोजक के रूप में लंबे जुड़ाव की उम्मीद करते हैं.