Jamshedpur,16 Nov: भाजपा नेता व ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह दुर्गापूजा कमेटी के मुख्य संरक्षक अभय सिंह पर दुर्गापूजा के दौरान भोग वितरण करने के मामले में केस हुआ है. साकची थाने में तत्कालीन दंडाधिकारी राजकुमार मंडल की ओर से दो नवंबर को दर्ज कराये गये मामले में अभय सिंह समेत सात पर नामजद व 40 अज्ञात पर कोविड को लेकर जारी दिशा-निर्देश का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है. इस पर अभय सिंह ने कहा कि उन्हें मंगलवार को FIR की प्रति मिली है. इस मामले में काशीडीह निवासी अभय सिंह के अलावा जिन्हें नामजद बनाया गया है, उनमें मोनू सिंह (काशीडीह), शिवेंद्र सिंह उर्फ शिबू सिंह (कुलसी रोड, साकची), प्रमोद शुक्ला उर्फ बबलू पंडित (काशीडीह), सुरेंद्र शर्मा (काशीडीह), विजय चौधरी (गुरुद्वारा बस्ती, साकची) व उपेंद्र ठाकुर (काशीडीह) शामिल हैं.
अभय सिंह ने कहा कि मंत्री बन्ना गुप्ता के इशारे पर यह कार्रवाई की गई है जिसके खिलाफ वे गुरुवार को आंदोलन की घोषणा करेंगे. ज्ञात हो कि 13 अक्टूबर को दुर्गापूजा की महाअष्टमी के दिन काशीडीह पूजा पंडाल के पास स्थित शिव मंदिर से भोग वितरण किया जा रहा था. उस समय उपायुक्त सूरज कुमार वहां निरीक्षण करने पहुंचे थे, उन्होंने भोग वितरण रोक दिया था, जिसके बाद अभय सिंह ने उपायुक्त से तीखी बहस की थी. इसके बाद तमाम दुर्गापूजा कमेटियों ने जिला प्रशासन से माफी नहीं मांगने पर विसर्जन रोकने की चेतावनी दी थी, इस पर अपर जिला दंडाधिकारी नंदकिशोर लाल वहां गये और कमेटियों से बात करके मामले को शांत करा दिया था. अगले दिन सभी कमेटियों ने प्रतिमा विसर्जन कर दिया, लेकिन करीब एक माह बाद इस बात इस मामले में जिला प्रशासन द्वारा केस दर्ज कराने की बात सामने आयी है. आश्चर्य है अभय सिंह भाजपा के एक वरीय नेता हैं लेकिन किसी मामले में घटना के एक माह बाद FIR दर्ज होने की मंशा पर उनके दल के अन्य नेता अभी तक कुछ नहीं बोल रहे। अभय सिंह ने उस समय उपायुक्त के सामने जबरदस्त प्रतिवाद को लेकर काफी तालियां बटोरी थी। इन दिनों अभय सिंह लगातार बन्ना गुप्ता को निशाना बना रहे हैं ।बन्ना गुप्ता अप्रत्यक्ष रूप से अभय सिंह पर चुटकी लेते हैं कि अभी चुनाव में बहुत देर है, इतना पैतरा अभी से क्यों ले रहे हैं। अभय सिंह ने कहा वे जेल जाने से नहीं घबराते।