Nimdih: चलियामा में स्कूली बच्चों के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं

Chandi,16 Nov: नीमडीह प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय चालियामा में बाल दिवस पर रीयार परियोजना के तहत लीड्स संस्था रांची के सौजन्य से बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें तीन पंचायतों के ‌150 बच्चों ने सात प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया। चित्रांकन,निबंध लिखना, कबड्डी, चम्मच दौड़, फुटबॉल प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर, बेलुन फोड़ आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि चालियामा पंचायत के मुखिया हरिपद सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों को नियमित रूप से खेलकूद के प्रति प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। खेलकूद से बच्चों में शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास होगा। खेलकूद से बच्चे बनेंगे भविष्य के सशक्त युवा और देश का नाम रौशन करेंगे। इस अवसर पर चालियामा पंचायत के मुखिया हरिपद सिंह, प्रधान अध्यापक अर्जित कुमार माहतो, परियोजना समन्वयक संजय कुमार माहतो, शंकर सिंह, सहन सिंह, सहायक शिक्षक सुमित कुमार दास, पार्वती हेस्सा आदि प्रतियोगिता आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया।

Share this News...