Birsa Trophy: विजेता एन. के. एस. हुरलुँग को 150000 रुपये नकद पुरष्कार

Jamshedpur,16 Nov: झारखण्ड स्थापना दिवस और जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर महतो ब्रदर्स टेल्को के संस्थापक- सह -अध्यक्ष रतन महतो द्वारा आयोजित दो दिवसीय चौथा बिरसा ट्राँफी 2021 कल सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में मुख्य -अतिथि जमशेदपुर के समाजसेवी शिवशंकर सिंह , विशिष्ट – अतिथि समाजसेवी सनातन महतो एवं सम्मानित अतिथि गोविन्द राय और योगा में विश्व रिकोर्ड बनाने वाली युवा खिलाड़ी कृतिका तिवारी उपस्थित हुए। इस tournament में कुल 32 टीमों ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट में पश्चिम बंगाल के कोलकाता, झिलीमिली,ओडिशा के राउरकेला, मनोहरपुर, राँची, गढ़वा, हजारीबाग, राजनगर, चाईबासा एवं जमशेदपुर के हुरलुँग, टेल्को, बिरसानगर, धतकीडीह, सोनारी, कदमा और विभिन्न स्थानों के टीमों ने भाग लिया। विजेता के रुप में एन. के. एस. हुरलुँग को 150000 रुपये नकद, उपविजेता धतकीडीह मुखी ब्रदर्स को 100000 रुपये नकद, तृतीय पुरस्कार कोलकाता के लायोन हार्ड और चतुर्थ पुरस्कार कोलकाता के श्रृष्टी स्पोटिंग क्लब को मिला। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महतो ब्रदर्स के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई। इनमें मुख्य रूप से धमेन्द्र गोप, संजय प्रसाद, अरविंद कुमार, अमित कुमार, दिलीप मुखी, सन्नी महतो, राजू पोईरा, गोपाल कुमार, मुजीम मुखी,सुमित सरकार, शंकर राय, कैलाश महतो, उज्जवल शर्मा आदि युवा साथियों की अहम भूमिका रही।

Share this News...