मंत्री बन्ना गुप्ता के आरोप पर जवाब देने से किया मना
जमशेदपुर। एक और जमशेदपुर पिछले 5 वर्षों में स्वच्छता के मामले में आज 66 वें से 13वें स्थान पर पहुंच गया है वहीं दूसरी ओर पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शहर में गंदगी इधर उधर फैलने का आरोप लगाते हुए यह कह दिया था कि सभी कचड़े को जमा कर जुस्को कार्यालय में फ़ेंकवा देंगे। उनके इस आरोप पर टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इन्फ्राट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक तरुण डागा किसी भी जवाब देने से इनकार करते हुए मीडिया के सामने हाथ जोड़ बैठे। टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इन्फ्राट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में कंपनी के प्रबंध निदेशक तरुण डागा ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में जमशेदपुर स्वच्छता सर्वे में 66 वें से 13वें स्थान पर पहुंच गया है, इसमें शहरवासियों के साथ- साथ जिला प्रशासन का भी बहुत बड़ा सहयोग है। इसके लिए हम अपनी ओर से सभी का आभार जताते हैं। उन्होंने मीडिया के सामने पिछले 2 वर्षों में किए गए कार्यों का विस्तार से विवरण दिया। उन्होंने कहा कि टाटा स्टील यूटिलिटी एंड सर्विसेज लिमिटेड इंफ्रास्ट्रक्चर, रोड व पार्क, वाटर ट्रीटमेंट, बिजली व सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पब्लिक हेल्थ सर्विसेज के क्षेत्र में काफी काम हो रहा है। इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में झारखंड का पहला पब्लिक स्क्वायर बिष्टुपुर में बनाया है। एमजीएम अस्पताल में इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर काफी काम हो रहा है। पेयजल की आपूर्ति को बेहतर करने के लिए कनेक्टिविटी व नेटवर्किंग पर काम किया जा रहा है। मकदमपुर में ट्री बैंक बनाया गया है। मरीन ड्राइव के पास जंगल ट्रेल बनाने की योजना है जिस पर काम चल रहा है जो ढाई किलो मीटर परिधि में तैयार किया जाएगा। हावड़ा ब्रिज रोड से रेलवे स्टेशन तक की जर्जर रोड के सवाल पर उन्होंने कहा कि उसे भी देखते हैं क्या उसमें हो सकता है। उन्होंने कहा कि शहर को और बेहतर बनाने के लिए स्मार्ट सिटी, ग्रीन सिटी बनाने के लिए लगातार काम जारी है। सड़कों के चौड़ीकरण किया जा रहा है। पिछले 2 वर्षों में शहरवासियों को 14 नए पार्क दिए हैं। आने वाले समय में जुस्को शहरवासियों को एक से बढ़कर एक सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इसके लिए लगातार काम जारी है.