कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या- नेशनहुड इन अवर टाइम्स’ पर विवाद बढ़ता जा रहा है. सलमान खुर्शीद ने किताब में हिंदुत्व की तुलना कथित रूप से आतंकवादी संगठनों से की थी. अब, इस विवाद में कांग्रेस के एक और नेता मणिशंकर अय्यर भी कूद पड़े हैं. उन्होने कहा है कि सत्ता में बैठे लोगों के लिए केवल 80 फीसदी लोग ही असली भारतीय हैं. हमारी नजर में सब भारतीय हैं. पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू से ज्यादा भारत की विविधता को किसी ने नहीं समझा. मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान के कायदे-आजम को ‘जिन्ना जी’ कहकर भी संबोधित किया.
मुगल शासन में धर्म परिवर्तन कराया जाता तो आंकड़े उलटे होते. 24 प्रतिशत हिंदू और 72 प्रतिशत मुसलमान होते. पाकिस्तान बनने पहले ‘जिन्ना जी’ ने संसद में मुसलमानों को 30 फीसदी आरक्षण की मांग की थी. उनकी मांग यह कहकर खारिज कर दी गई थी कि देश में 26 फीसदी ही मुसलमान हैं.
नेहरू जयंती पर मणिशंकर अय्यर ने मुगलों की तारीफ करते हुए कई बातें कही. जिस पर विवाद खड़ा हो गया है. मणिशंकर अय्यर के मुताबिक मुगलों के शासनकाल में धर्म परिवर्तन और लोगों पर अत्याचार नहीं होते थे. मुगल शासक सही मायनों में देशप्रेमी थे. मणिशंकर अय्यर ने जिक्र किया कि 1872 में ब्रिटिश शासन में पहली जनगणना कराई गई. इससे पता चला कि करीब 650 साल मुगलों के राज करने के बाद भारत में मुसलमानों की तादाद 24 और हिंदुओं की आबादी 72 प्रतिशत थी. वहीं, कहा गया था कि मुगलों ने मारपीट की, हिंदुओं की बेटियों पर जुल्म किए, धर्म परिवर्तन कराया.
मुगल सम्राट अकबर ने करीब पांच दशकों तक भारत पर शासन किया. उनके नाम पर दिल्ली में सड़क तक है. हम अकबर को अपना मानते हैं. उन्होंने राजपूतों में शादी की थी. उनके बेटे जहांगीर आधा राजपूत थे. जहांगीर के बेटे हिंदू थे.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या- नेशनहुड इन अवर टाइम्स’ में जिक्र किया था कि भारत में हिंदुत्व, आतंकवादी संगठन बोको हरम और ISIS की तरह है. मामले पर बीजेपी नेताओं ने सलमान खुर्शीद को जमकर लताड़ लगाई थी. विवाद बढ़ता देख सलमान खुर्शीद ने सफाई दी थी कि अफसोस है कि उनकी किताब अंग्रेजी में है. इस विवाद में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर भी कूद गए हैं. यहां तक कि उन्होंने ‘जिन्ना जी’ कहकर नया बखेड़ा खड़ा किया है.