CM हेमन्त सोरेन ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातु में‘‘आपके अधिकार – आपकी सरकार आपके द्वार‘‘ कार्यक्रम का किया शुभारंभ

111 करोड़ रुपये की 27 योजनाओं का उद्घाटन,31 योजनाओं का शिलान्यास एवं लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया
★सरकार आपके द्वार आई है
*★जरूरतमंदों को सहयोग नहीं करने वाले पदाधिकारी दंडित होंगे
….हेमन्त सोरेन, मुख्यमंत्री*

आज आपकी सरकार भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली को नमन करने आई है। विकास की गठरी साथ लाई है। हम आपका अधिकार आपके द्वार तक पहुंचाने आएं हैं। आदिवासी समुदाय शैक्षणिक और सामाजिक रूप से पीछे रहा है। लेकिन आज आपके बीच का व्यक्ति राज्य के विकास को गति देने में जुटा है। यही वजह है कि जल, जंगल और जमीन विकास कार्यों की प्राथमिकताओं में रहता है। राशन कार्ड से वंचित 15 लाख जरूरतमंदों को हरा राशन कार्ड प्रदान किया जा रहा है। आदिवासी समाज के बच्चों को विदेश में उच्च शिक्षा प्रदान करने हेतु भेज रही है। खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति दी जा रही है। ये बातें मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कही। मुख्यमंत्री धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातु में ‘‘आपके अधिकार – आपकी सरकार आपके द्वार‘‘ कार्यक्रम के शुभारंभ कार्यक्रम में बोल रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा सरकार के विकास कार्यों को मिलकर आगे बढ़ाना है। आज के ही दिन से राज्य सरकार ने झारखण्ड के सभी वृद्धजनों को पेंशन योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है। इस प्रक्रिया को सरल बनाते हुए एपील और बीपीएल कार्ड की बाध्यता समाप्त की गई है। आज से सरकार की योजना गांव-गांव तक जाएगी। अगर योजनाओं का लाभ देने में पदाधिकारी लापरवाही बरतेंगे तो उन्हें चिन्हित कर दंडित किया जाएगा।

जागरूकता ही आने वाली पीढ़ी का भविष्य संवारेगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य गठन से पूर्व बिरसा आबा की जयंती सिर्फ उनके गांव के अतिरिक्त कुछेक स्थानों में मनाई जाती थी। देश के लोग जब आजादी का सपना नहीं देखते थे उस समय यहां आजादी का बिगुल फूंका गया था। क्या कारण रहा देर से देश के पटल पर यहां के शहीदों का नाम पहुंचने में। क्यों पूर्व में बिरसा आबा की जयंती नहीं मनाई गई। हमने अलग राज्य भीख मांग कर नहीं लिया है, शहीदों ने बलिदान दिया तब जाकर हमें झारखण्ड मिला है। जनजातीय समाज को जागरूक होने की जरूरत है। आपकी जागरूकता ही आने वाली पीढ़ी के भविष्य को संवार सकती है।

सरकार खरीदेगी की अंडा

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने 6 दिनों तक स्कूली बच्चों को अंडा देने का कार्य कर रही है। लेकिन अंडा हमें अन्य राज्यों से मंगाना पड़ रहा है। यहां के लोग मुर्गी पालन कर अण्डा का उत्पादन करें। सरकार उसे खरीद लेगी। साथ ही, अन्य खाद्य सामग्री भी उत्पादित करें। पलाश ब्रांड के जरिए ग्रामीण महिलाओं द्वारा उत्पादित सामग्री को बाजार उपलब्ध कराया जा रहा है। इस कार्य को और गति दी जा रही है। आज जरुरतमंद लोगों के बीच बकरी, मुर्गी एवं अन्य पशु पालन हेतु प्रदान की गई है, जबकि यहां पशुपालन की परंपरा सदियों से चली आ रही है। बस उसे मजबूती देने का कार्य किया जा रहा है। हमें यहां झारखण्ड की आने वाली पीढ़ी को मजबूत करना है, क्योंकि यहां बच्चों में कुपोषण की दर अधिक है। अगर घर में ही मांस, अंडा और दूध का उत्पादन होगा तो आने वाली पीढ़ी स्वभाविक रुप से मजबूत होगी। इसलिए इन योजनाओं पर जोर दिया जा रहा है। पूर्व के समय को याद करें तो आदिवासियों के पास पशुधन का भंडार हुआ करता था। लेकिन वह अब विलुप्त हो रहा है।

योजनाओं का लाभ लें

मंत्री श्री आलमगीर आलम ने कहा कि बिरसा मुंडा की जयंती के शुभ अवसर पर मैं वीर शहीदों को नमन करता हूँ। भगवान बिरसा मुंडा कम समय हमारे बीच रहे। उन्होंने शोषण मुक्त प्रदेश का सपना देखा था। अपने अल्प जीवन काल मे ही उन्होंने खुद को अमर कर लिया। उनका बलिदान हमें सदैव स्मरण रहेगा। सरकार के दो वर्ष पूरे होने वाले हैं। सरकार गठन के ठीक बाद संक्रमण ने पूरे देश को घेर लिया। लेकिन राज्य सरकार ने जीवन और जीवि

विकास और रोजगार हेतु सरकार हर संभव कार्य करेगी

मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि आज झारखण्ड 21 साल का हो गया। सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने वाले हैं। सरकार गठन के बाद से ही हमारी सरकार ने विकास की गति दी है।

विविध परिसंपतियों का वितरण

आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा विविध परिसंपतियों का वितरण किया गया। जिला आपूर्ति कार्यालय द्वारा 05 लाभुकों के बीच साड़ी, धोती लुंगी, आईटीडीए कार्यालय द्वारा 02 लाभुकों के मध्य लैप टाॅप, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 06 लाभुकों के मध्य स्वीकृत्यादेश/ चेक, जिला भूमि संरक्षण कार्यालय द्वारा 05 लाभुकों के बीच मिनी ट्रैक्टर रोटावेयर, पावर टेलर, रीपर, अल्टरनेटर, सैंट्रफ्यूगल पंप, एचडीपीआई पाईप व मिनी राईस मील, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक द्वारा 04 लाभुकों के बीच केसीसी, सामाजिक सुरक्षा कार्यालय द्वारा 05 लाभुकों के मध्य मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 06 लाभुकों के बीच लाभ, जिला पशुपालन विभाग द्वारा 06 लाभुकों के बीच बकरा विकास व कुक्कुट पालन लाभ का वितरण किया गया।

वहीं जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा 05 शिक्षिकाओं व 01 लेखापाल सह कम्प्यूटर आपरेटर को पूर्णकालिक नियुिक्त पत्र और अपने-अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को झारखंड स्टेट लाईवली हुड प्रमोशन सोसाईटी, सिविल सर्जन कार्यालय व पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर तमाड़ विधायक विकास सिंह मुंडा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, उपायुक्त खूंटी, पुलिस अधीक्षक खूंटी, भगवान बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम मुंडा, ग्रामीण एवं अन्य उपस्थित थे।

Share this News...