नैनीताल में सलमान खुर्शीद के आवास पर पत्थरबाजी, उपद्रवियों ने आग भी लगाई

हिंदूवादी संगठनों में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की पुस्तक के विवादित अंश को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सोमवार को नैनीताल जिले के भवाली-रामगढ़ रोड पर स्थित शतला में स्थित उनके आवास पर हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन करने के दौरान तोड़फोड़ भी की। इस दौरान उनके मकान में आग आग भी लगा दी गई। जिसके बाद घर के केयर टेकर सुंदरराम ने आग को जैसे तैसे बुझाया। घटना दोपहर दो बजे की बताई जा रही है। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस फोर्स भी पहुंच गई। हालांकि तब प्रदर्शनकारी मौके से जा चुके थे। बता दें कि प्रदर्शनकारी खुर्शीद की पुस्तक में हिंदुत्व की तुलना आइएसआइएस और बोको हराम जैसे आतंकी संगठनों से किए जाने के कारण हिंदुत्वादी संगठनों में रोष है। जिसके विरोध में देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है।
फिलहाल पुलिस खुर्शीद के घर पर पहुंच गई है और स्थिति को नियंत्रित कर लिया है। आग को बुझा दिया गया है। उनके घर के बाहर पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। पुलिस ने इस हमले को लेकर FIR दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।

Share this News...