आदित्यपुर (रिपोर्टर): आदित्यपुर रेलवे स्टेशन में नये स्टेशन भवन का शनिवार को चक्रधरपुर मंडल के रेल प्रबंधक विजय कुमार साहू ने शिलान्यास किया .दौरान डीआरएम ने नींव स्थल पर ईंट रखकर व नारियल फोडक़र शिलान्यास किया. इस मौके पर डीआरएम ने बताया कि नये भवन व उसके आस-पास क्षेत्र के विकास पर कुल 2.25 करोड़ की लागत आयेगा. अगस्त 2022 तक भवन निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इससे पूर्व डीआरएम ने स्टेशन में चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्माणाधीन स्टॉफ क्वार्टर एवं पीडब्ल्यूआई ऑफिस आदि का भी निरीक्षण किया. डीआरएम ने आदित्यपुर यार्ड में बन रहे दो अप लूप लाईन का मुआयना भी किया. इस मौके पर रेल विकास निगम लि के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर विजय कुमार, कांग्रेस नेता सुरेश धारी, समरेंद्रनाथ तिवारी सहित रेलवे के पदाधिकारी मौजूद थे. ज्ञात हो कि वर्तमान में आदित्यपुर स्टेशन का दर्जा एन एस-5 है, जिसे धीरे-धीरे अपग्रेड किया जायेगा.
रेल विकास निगम लिमिटेड बनायेगा स्टेशन बिल्डिंग
2.25 करोड़ रुपये खर्च होगा स्टेशन बिल्डिंग में
आदित्यपुर रेलवे स्टेशन का नया भवन अत्याधुनिक होगा. रेलवे विकास निगम लिमिटेड द्वारा आदित्यपुर में 1000 वर्गमीटर (10674 वर्गफीट) में 2.25 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक भवन बनायेगा. इस संबंध में रेल विकास निगम लि के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर विजय कुमार ने बताया कि नीमपुरा, खडग़पुर से आदित्यपुर थर्ड रेल लाईन प्रोजेक्ट के तहत आदित्यपुर स्टेशन का नया भवन बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नया भवन एक मंजिला होगा, जिस पर 1 करोड़ रुपये खर्च आयेगा, जबकि इसके आस-पास क्षेत्र के विकास में कुल 2.25 करोड़ खर्च होगा. आदित्यपुर के नये स्टेशन बिल्डिंग में यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं होगी. नये भवन में फस्र्ट क्लास वेटिंग हॉल, बेबी केयर रूम, आरपीएफ पोस्ट एंड ऑफिस, सिंग्नल एंड इलेक्ट्रिकल रूम, पार्सल ऑफिस और गोदाम, बुकिंग काउंटर व एटीएम के लिए स्थान होगा. साथ ही पार्किंग व गार्डेन भी बनेगा. उन्होंने बताया कि नये भवन का निर्माण रूस की कंपनी एसटीएस व दिल्ली की कंपनी केइसी जोइंट वेंचर के तहत करेगा. प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि आदित्यपुर स्टेशन में दो अतिरिक्त रेल लाईन, एक फुट ओवरब्रिज और दो अप लूप लाईन बनेगा. नया प्लेटफार्म की लंबाई 540 मीटर होगी. इसके साथ ही आदित्यपुर में पांच प्लेटफार्म हो जायेगा. इसके अलावा स्टाफ के लिए कुल 72 क्वार्टर का निर्माण किया जा रहा है, जो फ्लैट में बनेगा. इसमें कुल 50 करोड़ रुपये खर्च आयेगा.