जमशेदपुर 13 नबंबर- किसी भी रेलवे स्टेशन के लिये एक नंबर प्लेटफार्म का अपना महत्व होता है। इस प्लेटफार्म पर यात्रियों के लिये जितनी सुविधायें होती हैं, उतनी अन्य प्लेटफार्म पर नहीं होती, लेकिन देखा जा रहा है कि टाटानगर स्टेशन पर एक नंबर प्लेटफार्म का उपयोग ट्रेनों की आवाजाही के लिये अन्य प्लेटफार्म की तुलना में कम किया जा रहा है। बताया जाता है कि खासकर रात के समय जब हावड़ा से स्टील एक्सप्रेस आती है तो उसे यार्ड में ले जाने के बजाय अधिकांश समय इसी प्लेटफार्म पर ही खड़ा रखा जाता है और सुबह यह ट्रेन वापस इसी प्लेटफार्म से लौटती है। अन्य जो ट्रेनें खासकर जो टाटानगर से ही खुलती हैं या जिनका यही अंतिम पड़ाव होता है, उनको नियमित रुप से यह सुविधा नहीं मिल पाती। यात्रियों के लिये इस प्लेटफार्म से ट्रेन पकडऩा या इसपर उतरना सुविधाजनक होता है। लोगों की मांग है कि इस प्लेटफार्म का अधिक उपयोग किया जाये।