शहीदों का अपमान किया कंगना रनौत ने :सतनाम
Jamshedpur,13 Nov: ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा आज़ादी के लिये शहीद होने वाले शहीदों का अपमान करने पर उनके ख़िलाफ़ साकची थाना में आज शिकायत दर्ज करवाई ।
सतनाम सिंह गंभीर ने कहा की अभिनेत्री कंगना रनौत पुत्री अमरदीप रनौत पता 41-4 नरगिस दत्त रोड ,पाली हिल ,मुंबई ,महाराष्ट्र 400050 ने 10 नवंबर को एक बयान दिया कि 1947 में देश को आज़ादी भीख में मिली थी असली आज़ादी 2014 में मिली है । ऐसा बयान देकर उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान किया है। सुभाष चंद्र बोस के संघर्ष को कलंकित किया है। शहीद भगत सिंह ,राजगुरु, सुखदेव जैसे हज़ारों शहीदों का अपमान किया है जिन्होंने हंसते हंसते फाँसी के फंदे को चूम लिया और देश को आज़ाद करवाने के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया
कंगना रनाउत ने देश की आज़ादी के लिये शहीद होने वाले शहीदों का अपमान कर के देशद्रोह किया है
सतनाम सिंह गंभीर ने अभिनेत्री पर देशद्रोह का मुक़दमा दर्ज की कड़ी से कड़ी क़ानूनी कारवाई करने की माँग की है !