कंपनियों को धमकाकर आधे दाम में उठवा लेता है स्क्रॉप
रेलवे में भी पेटी का काम लेने में अव्वल रहा है विक्की
Adityapur,11 Nov: कुख्यात बदमाश सागर लोहार के साथ जेल खट चुका लोजपा युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष कुणाल नंदी उर्फ बिट्टु का भाई विक्की नंदी को गुंडा बनने का शौक था। कम समय में पैसा और रूतवा पाने के लिए उसने औद्योगिक क्षेत्र में स्क्रैप कारोबार में कदम रखा। उसके बाद लगातार विवादों में रहते हुए एक के बाद एक आदित्यपुर थाना में विक्की व कुणाल के बीच मारपीट व एक दूसरे को धमकाने के मामले आते रहे। विक्की नंदी द्वारा आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों के स्क्रॉप को आधे दाम में खरीदकर उसे बेचने का काम शुरू किया। जब कंपनियों द्वारा इसका विरोध किया जाता था तो कंपनी में काम करनेवाले कामगारों को धौंस जमाकर कंपनी के अंदर जाने तक से रोक दिया जाता था। इससे कई कंपनियों के प्रतिनिधि भय से शिकायत तक नहीं करते थे। आरआइटी थाना क्षेत्र में विक्की नंदी व कुणाल नंदी के विरुद्ध कई मामले आये । जब पुलिस ने सख्ती की तो वह राहड़गोड़ा को छोड़ मांझी टोला स्थित अपने पुस्तैनी मकान में रहने आ गया। वर्तमान में विक्की नंदी के भाई कुणाल नंदी व सागर लोहार के बीच रिश्ते काफी खराब हो चुके है। गुरूवार को वारदात के दिन सागर के करीबी राजू हेस्सा व भट्टा लोहार भी वहां मौजूद था। सूत्रों की माने तो विक्की की हत्या कर इस मामले में कुख्यात बबलू दास को घसीटने की योजना थी। लेकिन जब विक्की को क्षति नहीं हुई और बबलू दास स्वत: थाना पहुंच गया तो पुलिस जांच में क्षेत्र में पनप रहे अपराध की कहानी परत दर परत सामने आ रही है।