टाटा स्टील पहली छमाही में 12,548 करोड़ का मुनाफा, मानसून के कारण बाजार में मांग कम, फिर भी उत्पादन में 11 प्रतिशत बढ़ोतरी: नरेन्द्रन

जमशेदपुर, 11 नवम्बर (रिपोर्टर): टाटा स्टील को वित्तीय वर्ष 2021-22 की पहली छमाही में मुनाफा 7.5 प्रतिशत से बढ़ कर 12,548 करोड़ रुपये हुआ. तिमाही मुनाफे में 28 प्रतिशत का सुधार हुआ.
गुरुवार की देर शाम टाटा स्टील प्रबंधन की ओर से वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही का परिणाम जारी किया गया. टाटा स्टील के सीईओ व ग्लोबल प्रबंध निदेशक टी वी नरेन्द्रन ने कहा कि दूसरी तिमाही में टाटा स्टील ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए पिछली तिमाही की अपेक्षा 11 प्रतिशत अधिक बिक्री की. मानसून के कारण बाजार में कमजोर मांग रही इसके बाद भी बिक्री में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर 4.58 टन की बिक्री की. टाटा स्टील के क्रुड स्टील के उत्पादन में भी दूसरी तिमाही में 2.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. उत्पादन 4.73 टन अधिक हुई. टाटा स्टील का ऋण घट कर 68860 करोड़ रुपये हुआ. टाटा स्टील अपनी क्षमता विकास के लिए 2191 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. कलिंगानगर, पिलेट प्लांट, सीआएम कॉम्प्लेक्स का विस्तार चल रहा है. कलिंगानगर में पांच मिलियन टन प्रति वर्ष क्षमता विस्तार पर काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि एनसीएलटी मुम्बई से आए आदेश के बाद अब टाटा स्टील में टाटा बीएसएल के विलय की प्रक्रिया चल रही है. विलय की तारीख एक अप्रैल, 2019 है. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील ने सिंगपुर में नेट स्टील होल्डिंग पीटीई में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का विनिवेश पूरा कर लिया है.

Share this News...