नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद द्वारा हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और बोको हराम जैसे जिहादी से करने के बाद विवाद खड़ा हो गया। जिसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता ने सफाई देते हुए सलमान खुर्शीद के बयान को तथ्यात्मक रूप से गलत बताया। दरअसल, सलमान खुर्शीद की नई किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ बुधवार को लॉन्च हुई। इस दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम मौजूद रहे।
आपको बता दें कि सलमान खुर्शीद की किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ की लॉन्चिंग के साथ ही विवाद खड़ा हो गया। जिसमें हिंदुत्व को निशाना बनाया गया। किताब के ‘सैफरन स्काई’ नामक अध्याय में लिखा है कि हिंदुत्व हर तरीके से आईएसआईएस और बोको हराम जैसे जिहादी इस्लामी संगठनों जैसा है।
क्या बोले गुलाम नबी आजाद
इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने सफाई दी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कांग्रेस नेता ने कहा कि हम एक राजनीतिक विचारधारा के रूप में हिंदुत्व से भले ही सहमत नहीं हो सकते, लेकिन आईएसआईएस और जिहादी इस्लाम के साथ इसकी तुलना करना तथ्यात्मक रूप से गलत और अतिशयोक्ति है।