नई दिल्ली, : टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाने वाली टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपना आखिरी लीग मैच नामीबिया के खिलाफ दुबई में खेली। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहली पारी में नामिबिया ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 133 रन बनाने का टारगेट दिया।
इसके जवाब में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा व केएल राहुल की अर्धशतकीय पारी के दम पर 15.2 ओवर में 2 विकेट पर 136 रन बनाकर मैच में 9 विकेट से जीत दर्ज की। विराट कोहली ने इस मैच में आखिरी बार टी20 प्रारूप में भारतीय टीम के कप्तानी की और जीत के साथ उनके इस सफर का अंत हुआ।
भारत की पारी, रोहित का अर्धशतक
रोहित शर्मा ने इस मैच में अपना अर्धशतक सिर्फ 30 गेंदों पर पूरा किया। उन्होंने इस मैच में 56 रन की पारी खेली और फ्रीलिंक की गेंद पर कैच आउट हुए। पहले विकेट के लिए उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर 86 रन की साझेदारी की।
नामीबिया को पहली पारी में पहला झटका बुमराह ने वैन लिंगेन ने 14 रन पर आउट करके दिया। इसके बाद क्रेग विलियमसन ने अपना विकेट बिना खाता खोले ही रवींद्र जडेजा की गेंद पर गंवा दिया। स्टीफन बार्ड को 21 रन के स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने पगबाधा आउट किया जबकि लोटी इटन को अश्विन ने 5 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करवा दिया। कप्तान इरासमस को 12 रन के स्कोर पर अश्विन ने कैच आउट करवाया। इसके बाद जेजे स्मिथ ने 9 रन पर रवींद्र जडेजा ने रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कर दिया। जैन ग्रीन बिना खाता खोले ही अश्विन की गेंद पर आउट हो गए। डेविड वीज 26 रन पर बुमराह की गेंद पर आउट हुए। भारत की तरफ से जडेजा व अश्विन ने तीन-तीन जबकि जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए।