जमशेदपुर, 7 नवंबर (रिपोर्टर) : छठ को लेकर बाजार गुलजार हो गया है. कोरोना के कम प्रभाव के बाद पिछले साल की अपेक्षा इस साल बाजारों में चारो ओर रौनक बढ़ गयी है. शहर से लेकर ग्रामीण बाजारों में छठ के पूजन सामग्री से पट गये हैं. छोटे व्यापारी से लेकर बड़े व्यापारी बाजार सजाकर बैठे हुए हैं. विभिन्न प्रकार के फल, सूप, डाला, कोशी समेत अन्य सामग्री खरीदने के लिए व्रती के परिजन बाजारों में उमड़ते रहे. लेकिन पिछले कई सालों के बाद इस साल महंगाई लोगों को कमर तोड़ रही है. खासकर पिछले एक माह से फल समेत सब्जियों में मानो आग लगी हुई है. पहले दीपावली अब छठ पर्व में महंगाई के चलते घर का बजट चरमरा गया है. जो लौकी पिछले साल 20 रुपये किलो बिका, जो इस बार 60 रुपये तक चढ़ गया. बावजूद श्रद्धा के आगे भाव मायने नही रहते हैं. इस बार डाला(बांस का दऊरा) 150 से 350 रुपये तक में मिल रहे हैं. वहीं सूप 80 से लेकर 100 रुपये तक में बिक रहे हैं. मोल भाव करने वालों को निराशा ही हो रही है.
एक नजर फल व पूजन सामग्री पर नजर :
डाला 150 से 350 रुपए/नग
सूप 80 से 100 रुपए/नग
केला 70रुपए/दर्जन, 600 से 800 रुपए घौद
डंभा (घाघर नींबू) 40 से 60 रुपए/नग
नारियल 40 रुपए/नग
गाजर 70 रुपए/किलो
मूली 30 से 40 रुपए/किलो
बेर 80 रुपए/किलो
सुथनी 80 रुपए/किलो
गन्ना 40 से 50 रुपए/नग
पत्ते वाला अदरक 10 रुपए/नग
पत्ते वाला हल्दी 10 रुपए/नग
शकरकंद 70 रुपए/किलो
सेव 100 से 140 रुपए/किलो
जिमीकंद 60 रुपए/किलो
मटर 65 रुपए/किलो
संतरा 80रुपऐ/किलो
अमरख 10 रुपए/नग
गेहूं (गोल्डन) 32 से 38 /किलो
दीपक (बड़ा) 10/नग
कोशी 350 रुपए