भारत सेमीफाइनल की रेस से बाहर,न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को हराया

भारत अब सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुका है। वहीं न्यूजीलैंड ने जीत हासिल कर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है।टी-20 विश्व कप में सुपर-12 में ग्रुप-2 के अपने आखिरी मैच में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया। बता दें कि इस हार के साथ ही भारत अब सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुका है। वहीं न्यूजीलैंड ने जीत हासिल कर सेमिफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है। इससे पहले पाकिस्तान ने जीत हासिल कर पहले ही सेमिफाइनल में जगह बना ली है। वहीं, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने भी क्वालीफाई कर लिया है।
टारगेट का पीछा करते हुए कीवी टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर मुजीब उर रहमान ने डेरिल मिचेल (17) को आउट किया। NZ का दूसरा विकेट राशिद खान ने मार्टिन गुप्टिल (28) को आउट कर चटकाया। हालांकि, इसके बाद डेवॉन कॉनवे और केन विलियम्सन ने AFG कोई मौका नहीं दिया। दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए 56 गेंदों पर 68 रन जोड़े और टीम को जीत दिलाकर मैदान से बाहर लौटे। विलियम्सन ने 42 गेंदों पर नाबाद 40 और कॉनवे ने 32 गेंदों पर नाबाद 36 रनों की पारी खेली।

केन विलियम्सन की कप्तानी में न्यूजीलैंड दूसरी बार T-20I वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा।
विलियम्सन ने T-20I में बतौर कप्तान 1500 रन पूरे किए।
3 विकेट लेने वाले ट्रेंट बोल्ट को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
2012 के बाद पहली बार टीम इंडिया सेमीफाइनल में नहीं पहुंची है।

Share this News...