शिबू सोरेन पहुंचे अपने ससुराल, रीति रिवाज से हुआ स्वागत, सीएम की माँ और पत्नी भी पहुंची

डैम आईबी का किया उदघाटन,

चांडिल । झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, राज्यसभा सांसद एवं झामुमो के गुरुजी शिबू सोरेन आज अपने ससुराल पहुंचे। वहीं, शाम तक शिबू सोरेन की पत्नी रूपी सोरेन व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी पहुंची। झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन सबसे पहले डैम आईबी पहुंचे। यहां पौने चार करोड़ की लागत से नवनिर्मित चांडिल डैम आईबी का फीता काटकर उदघाटन किया। शिबू सोरेन आईबी में करीब डेढ़ घंटे तक रहे। जहां विधायक सविता महतो, एसपी आनंद प्रकाश, मुख्य अभियंता अशोक दास, एडीसी सुबोध कुमार, डीडीसी प्रवीण गागराई समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। डीडीसी प्रवीण गागराई ने शिबू सोरेन को जिला प्रशासन की ओर से स्मृति चिन्ह देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके बाद शिबू सोरेन चांडिल के रूचाप स्थित धातकीडीह गांव में अपने ससुराल पहुंचे, यहां पारंपरिक रीति रिवाज के साथ स्वागत किया गया। शिबू सोरेन के चांडिल दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दी हैं। सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई थी। देर शाम को मुख्यमंत्री की माता रूपी सोरेन और मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कल्पना सोरेन भी धातकीडीह पहुंची। जहां उनका ढोल नगाड़े व मांदर की धुन पर स्वागत किया गया।

Share this News...