चाईबासा,BJp नेता आडवाणी की सुरक्षा में तैनात जवान की सड़क हादसे में मौत, ममेरे भाई की भी मौत

चाईबासा। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की सुरक्षा में तैनात फोरेस बिरूली और उसके मामा के बेटे राजा तियू की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई ।एनएसजी के जवान पोरेस बिरूली गुरुवार शाम को ही छुट्टी से घर आए थे। घर में कुछ देर रहने के बाद अपने मामा के बेटे राजा तियू के साथ घूमने के लिए शहर आए थे। रात के लगभग 10 और 11 के बीच वापस घर जाने के क्रम में चाईबासा और टाटा मुख्य मार्ग में बने ओवर ब्रिज में किसी अज्ञात वाहन धक्का मार दिया। जिसे दोनों बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत हो गई। पोरेश बिरूली की पत्नी शुरू विरूली ने बताया कि उसके दो बेटी है।एक 4 साल और दूसरा 7 साल की है, वह बतायी कि पोरेश बिरूली गुरुवार की शाम छुट्टी से घर आए थे, शाम को घर में बच्चों के साथ कुछ देर रहे और पूजा पाठ करने के बाद दीपावली घूमने के लिए मामा के बेटे राजा के साथ निकल गए। लेकिन रात को वापस घर नहीं आए, सुबह पुलिस के द्वारा सूचना मिली की सड़क दुर्घटना में पोरेश बिरूली और राजा तियू की मौत हो गई है। दोनों का शव को पुलिस घटना सथल से उठाकर पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल लाई। पोरेश झीकपानी के सोनापोसी गांव के रहने वाले थे। चाईबासा के डिलियामरचा में भी घर बनाया है ।शुक्रवार को ही पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना से पूरे डिलियामरचा गाव में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना की जानकारी मिलते ही दोनो के रिश्तेदार ,दोस्त और ग्रामीण भारी संख्या में उसे देखने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे। घटना का सूचना पाकर एसडीपीओ दिलीप खलखो, सदर थाना प्रभारी निरंजन तिवारी और मुफस्सिल थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक अस्पताल पहुंचे।

Share this News...