जमशेदपुर 3 नवंबर कुख्यात पूरन चौधरी को जमशेदपुर पुलिस ने एक पिस्टल और चार गोली के साथ धर-दबोचा है. वह छपरा से बस से आ रहा था उसी दौरान सोनारी के दोमुहानी के पास नये पुल के पास से वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इसे जमशेदपुर पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है. पूरण चौधरी गोलमुरी के मनीफीट का रहनेवाला है. वह आर्म्स एक्ट और लूट जैसे मामलो में जेल जा चुका है. उसकी पहचान क्षेत्र के पुराने दागियो में है. मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में वह जेल से छूटने के बाद छपरा स्थित अपने गांव चला गया था. वहां से वह बुधवार को हथियार के साथ बस से जमशेदपुर लौट रहा था. इसी गुप्त सूचना गोलमुरी पुलिस को मिल गई थी. गोलमुरी पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी सोनारी पुलिस को दी. उसके बाद सोनारी पुलिस ने दोमुहानी के पास बने नये पुल के पास मेरिन ड्रॉइव के समीप चेकिंग लगा दी. उसी दौरान छपरा से आनेवाली एक बस की चेकिंग की गई, जिसमें पूरन चौधरी सवार पाया गया. पुलिस जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्टल के अलावा चार गोली बरामद की गई. फिलहाल सोनारी पुलिस उसे थाना ले जाकर पूछताछ में जुटी है. उसके बाद उस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.